झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड इकाई के IMA सदस्यों ने की बैठक, डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए नई सरकार से जताई उम्मीद - नई सरकार पर जताई उम्मीद

रांची के आईएमए भवन में रविवार को झारखंड इकाई इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गई. बैठक में आईएमए सदस्यों ने सरकार से की गई अपनी कई मांगों पर चर्चा की. आईएमए सदस्यों ने सरकार से मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने के लिए गुहार भी लगाई है.

Jharkhand units doctors meet at IMA Bhawan Ranchi
IMA सदस्यों ने की बैठक

By

Published : Feb 2, 2020, 7:20 PM IST

रांची:शहर के करम टोली स्थित आईएमए भवन में झारखंड इकाई के इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्यों ने अपने कई मांगों को लेकर बैठक बुलाई. जिसमें डॉक्टरों और स्वास्थ्य से जुड़े कई मुद्दों को लेकर चर्चा की गई.

देखें पूरी खबर

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की बैठक में मौजूद रांची आईएमए के सचिव डॉ शंभू सिंह ने बताया कि इस बैठक में मुख्य रूप से मेडिकल प्रोटेक्शन बिल, क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट और कई जिलों में आईएमए चुनाव लंबित होने की मुद्दों पर चर्चा की गई. बैठक को लेकर डॉ शंभू सिंह ने बताया कि पिछले सरकार में भी डॉक्टरों ने सुरक्षा के मद्देनजर मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करने के लिए सरकार से गुहार लगाई थी, लेकिन सरकार की ओर से सिर्फ आश्वासन देकर टाल दिया गया. इसलिए इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि राज्य में नई सरकार से राज्य के सभी डॉक्टर मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करवाने की अपील करेंगे.

इसे भी पढ़ें- Budget 2020: आम बजट की बड़ी बातें

वहीं, आईएमए के जिला सचिव ने कहा कि क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट भी राज्य में लागू करवाने के लिए इस बैठक में चर्चा की गई है. कई जिलों में आईएमए का चुनाव लंबित होने को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई. चुनाव संपन्न कराने को लेकर आईएमए के सदस्यों ने कहा कि संगठन को जिला स्तर पर मजबूत करने और चिकित्सकों की समस्या को जिला में उठाने के लिए लंबित चुनाव को पूरा कराया जाए, ताकि आईएमए का काम सुचारू रूप से हो सके. इस मौके पर झारखंड आईएमए के सचिव प्रदीप सिंह, अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह, झासा के सचिव डॉ विमलेश सिंह, झासा महिला विंग की सेक्रेटरी डॉ किरण कुमारी, डॉ बीपी कश्यप, डॉ भारती कश्यप, डॉ शंभू प्रसाद सिंह, डॉ जीडी बनर्जी और रांची के सिविल सर्जन डॉ विबी प्रसाद भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details