रांची:अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने लोकसभा चुनाव के साथ-साथ विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज कर दी है. वैसे राज्य जहां-जहां विधानसभा चुनाव होने हैं वहां के कार्यकर्ताओं और समर्थकों को अलर्ट कर दिया गया है. इसी को लेकर हैदराबाद में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक की गई.
Jharkhand Politics: हैदराबाद में कांग्रेस की 16 से 18 सितंबर तक सीडब्ल्यूसी की बैठक, 05 गारंटी योजना की होगी लॉन्चिंग - झारखंड न्यूज
कांग्रेस चुनावी मोड में आ गई है. लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को अलर्ट कर दिया गया है. इसी को लेकर हैदराबाद में सीडब्ल्यूसी की बैठक 16 से 18 सितंबर तक होने वाली है. जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा होगी.
Published : Sep 13, 2023, 8:13 PM IST
ये नेता करेंगे झारखंड कांग्रेस का प्रतिनिधित्व:इसी क्रम में तेलंगाना राज्य की राजधानी हैदराबाद में कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक से लेकर तेलंगाना के लोगों के लिए कांग्रेस पार्टी के पांच गारंटी की लॉन्चिंग से लेकर रैली तक के कार्यक्रम 16 सितम्बर से 18 सितम्बर तक आयोजित किये जायेंगे. 16 सितम्बर को जहां CWC की बैठक होगी. वहीं 17 सितम्बर को CWC और पार्टी के पदाधिकारियों की विस्तारित बैठक होगी. इसमें देशभर के सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक दल के नेता भी शामिल होंगे. झारखंड की ओर से प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और विधायक दल के नेता आलमगीर आलम झारखंड कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करेंगे.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने क्या कहा:झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक पर देश की नजर टिकी होती है. इस तीन दिवसीय मंथन में जो अमृत निकलेगा वह देश के लिए सुखद संदेश लेकर आएगा. उन्होंने कहा कि तेलंगाना में चुनाव होना है. इसलिए कांग्रेस सत्ता में आने के बाद वहां की जनता के लिए क्या पांच गारंटी देगी, इसकी लॉचिंग भी होगी. तेलंगाना के 119 विधानसभा क्षेत्रों में जाकर कांग्रेस के नेता वहां की जनता को 05 गारंटी देंगे. उन्होंने कहा कि 18 सितम्बर को हैदराबाद में रैली भी होगी.
ताकि दी जा सके भाजपा को करारी शिकस्त:राजेश ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में संगठन सशक्तिकरण के लिए लगातार कार्यक्रम हुए हैं. राज्य में राजनीति की वर्तमान वस्तुस्थिति पर पूरी रिपोर्ट लेकर वह तेलंगाना जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी राज्य में लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. पंचायत स्तर पर संगठन को मजबूत किया जा रहा है ताकि भाजपा को राज्य में करारी शिकस्त दी जा सके.