रांची: मुख्यमंत्री के आदेश के बाद झारखंड पुलिस संगठित आपराधिक गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गृह विभाग की समीक्षा के बाद रांची, धनबाद, रामगढ़ समेत राज्य के दूसरे जिलों में अपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे गिरोहों पर कार्रवाई का आदेश पुलिस मुख्यालय को दिया था. मुख्यमंत्री के आदेश के बाद सीआईडी मुख्यालय ने अपराधी गिरोह पर लगाम कसने के लिए एक टीम का गठन किया है. इस टीम को आईपीएस अधिकारी मनोज रतन लीड करेंगे.
एटीएस भी हुई शामिल
सीआईडी एडीसी अनुराग गुप्ता ने झारखंड के संगठित आपराधिक गिरोह पर कार्रवाई के लिए सीआईडी के एसपी मनोज रतन के नेतृत्व में टीम का गठन किया है. टीम में इस बार एटीएस इंस्पेक्टर रमाशंकर पटेल और सीआईडी इंस्पेक्टर बाबूराम मंडल को भी शामिल किया गया है.
क्या है आदेश
एडीजी सीआईडी के आदेश में राज्य के संगठित आपराधिक गिरोह की गतिविधियों पर लगाम लगाने के साथ साथ अवैध कोयला तस्करी में शामिल तस्करों पर भी नकेल कसने को कहा गया है. जिलों में अपराध रोकने के लिए हर जिले के टॉप 10 अपराधियों की पुरानी सूची की समीक्षा कर नई सूची बनाने का निर्देश दिया है. गिरोह की गतिविधि के संबंध में सूचना जुटाने का आदेश दिया गया है.