झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Crime: वारदात के लिए नाबालिग बच्चों को बनाया हथियार! जानिए किसकी तलाश में पुलिस - Children are stealing in the capital

रांची उस शख्स की सरगर्मी से तलाश कर रहा है. जो वारदात के लिए नाबालिगों को हथियार बनाकर इस्तेमाल करता है. झारखंड में बच्चों को गुनाह के दलदल में ढकेलने वाले नाम और चेहरा का पर्दाफाश हुआ है.

children in the gang of crime
गुनाह के दल-दल में बच्चे

By

Published : Jun 17, 2021, 11:52 AM IST

रांची: जिला की पुलिस एक ऐसे शातिर अपराधी की तलाश में जुटी है, जो नाबालिग बच्चों से चोरी करवाता है. मदन नाम के इस अपराधी की गिरफ्तारी के लिए बोकारो में छापेमारी भी की गई, पर वो पहले ही फरार हो चुका था.

ये भी पढ़ें- रांचीः हत्या की योजना बना रहे तीन अपराधी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद


दो नाबालिग के पकड़े जाने से हुआ खुलासा
रांची के पंडरा इलाके में एक घर में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने दो किशोरियों को गिरफ्त में लिया था. पूछताछ में दोनों ने ये खुलासा किया था कि मदन नाम का शख्स उनसे चोरी करवाता है. चोरी किए गए गहने, मोबाइल वह मदन को देती थी और मदन उसके बदले उन्हें रुपए देता था.

मुकेश लुनायत, एएसपी, कोतवाली थाना, रांची

खानाबदोश कैंप में रहने वाले बच्चे निशाने पर

पुलिस की जांच में यह बात भी सामने आई है कि जिन बच्चों से चोरी करवाई गई, वो खानाबदोश हैं, शहर में कई जगह उनका ठिकाना है. यह लोग गली-मोहल्ले में खाना मांगने के बहाने घूमा करते हैं और फिर मौका मिलते ही चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं.

छापेमारी में धुर्वा में मिला था लाखों का सोना
राजधानी में आज से लगभग 5 वर्ष पहले खानाबदोश कैंप पर पुलिस ने रेड किया था, उस दौरान जमीन में गाड़ कर रखे गए लाखों का सोना और चांदी पुलिस ने बरामद किया था. वर्तमान में भी धुर्वा इलाके में खानाबदोश लोगों के कई कैंप लगे हुए हैं और वहीं से बच्चों का इस्तेमाल चोरी समेत कई वारदातों को अंजाम दिलवाने के लिए किया जा रहा है.

जल्द होगी गिरफ्तारी
रांची के कोतवाली एएसपी मुकेश लुनायत के मुताबिक मदन की तलाश में पुलिस की टीम ने छापेमारी भी की थी, पर मदन वहां नहीं मिला. पुलिस का दावा है कि उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details