रांचीःझारखंड में एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के आयोजन को लेकर अरसे से विचार-विमर्श का दौर चल रहा था. 30 सितंबर तक मेजवानी के लिए सरकार की ओर से सहमति पत्र भेजना आवश्यक था, लेकिन 30 सितंबर को भी राज्य सरकार की ओर से इस चैंपियनशिप को लेकर कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई गई और इसी के साथ इसकी मेजबानी झारखंड को अब नहीं मिल पाई.
खेल विभाग ने नहीं दिखाई दिलचस्पी
सीनियर एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 45 देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं. इससे जुड़े खेल इवेंट का प्रसारण विश्व स्तर पर किया जाता है. ओलंपिक क्वालीफाइंग मुकाबले के तौर पर भी इस चैंपियनशिप को देखा जाता है और चैंपियनशिप के आयोजन को लेकर एसोसिएशन के पदाधिकारी लगातार राज्य सरकार के साथ संपर्क में थे. 30 सितंबर तक मेजबानी के लिए सरकार की ओर से सहमति पत्र भेजने की अंतिम तिथि थी. झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारी 30 सितंबर को भी इस पत्र को प्रेषित करने के लिए सरकार के पदाधिकारियों से गुहार लगाते रहे, लेकिन एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप को लेकर राज्य सरकार के खेल विभाग ने दिलचस्पी नहीं दिखाई, जिसकी वजह से झारखंड के हाथ से यह चैंपियनशिप निकल गई. अब झारखंड में यह चैंपियनशिप आयोजित नहीं हो सकती है.