झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरकार ने नहीं दिखाई दिलचस्पी, झारखंड को नहीं मिल पाई एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी

झारखंड में एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के आयोजन को लेकर 30 सितंबर तक सरकार की ओर से सहमति पत्र भेजना आवश्यक था, लेकिन राज्य सरकार के खेल विभाग ने दिलचस्पी नहीं दिखाई, जिसकी वजह से झारखंड के हाथ से यह चैंपियनशिप निकल गई. अब झारखंड में यह चैंपियनशिप आयोजित नहीं हो सकती है.

asian athletics championship
एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी

By

Published : Oct 1, 2020, 10:13 AM IST

रांचीःझारखंड में एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के आयोजन को लेकर अरसे से विचार-विमर्श का दौर चल रहा था. 30 सितंबर तक मेजवानी के लिए सरकार की ओर से सहमति पत्र भेजना आवश्यक था, लेकिन 30 सितंबर को भी राज्य सरकार की ओर से इस चैंपियनशिप को लेकर कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई गई और इसी के साथ इसकी मेजबानी झारखंड को अब नहीं मिल पाई.

खेल विभाग ने नहीं दिखाई दिलचस्पी

सीनियर एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 45 देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं. इससे जुड़े खेल इवेंट का प्रसारण विश्व स्तर पर किया जाता है. ओलंपिक क्वालीफाइंग मुकाबले के तौर पर भी इस चैंपियनशिप को देखा जाता है और चैंपियनशिप के आयोजन को लेकर एसोसिएशन के पदाधिकारी लगातार राज्य सरकार के साथ संपर्क में थे. 30 सितंबर तक मेजबानी के लिए सरकार की ओर से सहमति पत्र भेजने की अंतिम तिथि थी. झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारी 30 सितंबर को भी इस पत्र को प्रेषित करने के लिए सरकार के पदाधिकारियों से गुहार लगाते रहे, लेकिन एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप को लेकर राज्य सरकार के खेल विभाग ने दिलचस्पी नहीं दिखाई, जिसकी वजह से झारखंड के हाथ से यह चैंपियनशिप निकल गई. अब झारखंड में यह चैंपियनशिप आयोजित नहीं हो सकती है.

इसे भी पढ़ें-1 अक्टूबर से झारखंड में अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का होगा ऑनलाइन आयोजन, देश-विदेश से जुड़ेंगे कलाकार

2017 में भी नहीं मिली थी मेजबानी

2017 में भी एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी झारखंड के हाथों से फिसल गई थी. इस बार एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारी कोई भी चूक नहीं करना चाहते थे, लेकिन सरकार की ओर से हरी झंडी नहीं मिलने के कारण एक बार फिर यह चैंपियनशिप झारखंड के धरती पर आयोजित नहीं होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details