झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand corona updates: झारखंड में मंगलवार को मिले 6 नए संक्रमित, एक्टिव केस 50 के पार - Active Corona Cases in Jharkhand

मंगलवार को झारखंड में कोरोना (Corona in Jharkhand) के 6 नए मामले मिले हैं. इस बीच 4 कोरोना मरीज रिकवर हुए हैं. जिसके बाद झारखंड में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 51 हो गई है.

Jharkhand corona updates
Jharkhand corona updates

By

Published : Jun 8, 2022, 1:53 PM IST

रांची:पूरे देश में कोरोना के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. इस बीच अगर झारखंड में नजर डालें तो मंगलवार, 7 जून को राज्य में 6130 सैंपल की जांच की गई. जिनमें 6 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. हालांकि इस बीच 4 कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए हैं. जिसके बाद झारखंड में कोरोना एक्टिव केस की संख्या (Active Corona Cases in Jharkhand) 50 के पार हो गई है.

इसे भी पढ़ें:जानलेवा कोरोना के नए मामलों में 41 फीसदी का इजाफा, पिछले 24 घंटों में 5,233 नए केस

किस जिले में कितने एक्टिव केस: मंगलवार, 7 जून तक चतरा में 01, देवघर में 04, जामताड़ा में 11, रांची में 24, बोकारो में 04, धनबाद में 03 और जामताड़ा में 04 कोरोना के संक्रमित मरीज हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार अब राज्य में एक्टिव केस 50 के पार हो गया है. यानी झारखंड में अभी 51 कोरोना एक्टिव केस हैं.

राज्य में अब तक हुए कोरोना टेस्ट: झारखंड में अभी तक 2 करोड़ 20 लाख 29 हजार 618 सैंपल कोरोना जांच के लिए लिए गए हैं, जिसमें जिसमें 4 लाख 35 हजार 390 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं. इनमें से 4 लाख 30 हजार 20 कोरोना संक्रमित रिकवर हो गए. वहीं इस जानलेवा वायरस से अब तक 5319 लोगों की मौत (Death due to corona in Jharkhand) हुई है.

कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंड:कोरोना इंडिकेटर्स के अनुसार झारखंड में 7 डेज डबलिंग 51507 से घटकर 50295 दिनों का हो गया है. वहीं, झारखंड में कोरोना का रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate in Jharkhand) 98.77 फीसदी और मोर्टेलिटी रेट 1.22 फीसदी बना हुआ है. एक बार फिर से झारखंड में कोरोना के मामले बढ़ना चिंता का विषय है.

झारखंड में कोरोना वैक्सीनेशन:राज्य में 12 से 14 वर्ष के कुल 15 लाख 94 हजार बच्चों में 764128 यानी 48 फीसदी ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज और 2 लाख 39 हजार 350 यानी 15 फीसदी ने दूसरा डोज लिया है. 15-17 वर्ष वाले कुल 23 लाख 98 हजार किशोरों में 14,51 639 यानी 61 फीसदी ने पहला और 8 लाख 39 हजार 177 यानी 35 फीसदी ने दूसरा डोज ले लिया है. इसी तरह 18 प्लस में 2करोड़ 10 लाख 46 हजार 83 लोगों में सभी ने पहला और 1 करोड़ 54 लाख 10 हजार 550 यानी 73 फीसदी ने वैक्सीन का दूसरा डोज ले लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details