रांची: झारखंड में कोरोना संक्रमण लगभग खत्म हो चुका है. नए संक्रमितों की संख्या के साथ-साथ राज्य में कुल एक्टिव केस भी अब ना के बराबर है. शुक्रवार, 8 अप्रैल को 08 हजार 393 सैंपल की जांच में महज तीन नए कोविड संक्रमित की पहचान हुई है. जबकि इस दौरान राज्यभर में चार कोविड संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं. झारखंड में एक्टिव कोरोना केस की संख्या (Active Corona Cases in Jharkhand) मात्र 16 रह गयी है.
इसे भी पढ़ें:Covid Booster Dose: 10 अप्रैल से वयस्कों के लिए उपलब्ध होगी बूस्टर डोज
Jharkhand Corona Updates: जल्द कोरोना से मुक्त होगा झारखंड! 24 घंटे में मिले केवल तीन मरीज
झारखंड में कोरोना के नए संक्रमितों और राज्य के कुल एक्टिव की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है. शुक्रवार, 8 अप्रैल को पूरे राज्य में महज तीन नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. जबकि चार लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं. अब झारखंड में एक्टिव कोरोना केस की संख्या 16 हो गई है.
किस जिले में कितने एक्टिव केस:स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा कोरोना आंकड़ें के अनुसार झारखंड में कोरोना के जो 16 एक्टिव केस हैं, उनमें से जमशेदपुर में 1, खूंटी में 4, रांची में 10 और लातेहार में 1 एक्टिव केस हैं जबकि अन्य 20 जिलों में कोरोना में एक भी एक्टिव कोरोना केस नहीं है. वहीं, 8 अप्रैल को मिले नए संक्रमितों में पूर्वी सिंहभूम, लातेहार और रांची ऐसे तीन जिले रहे जहां 1-1 की संख्या में नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, बाकी के 21 जिलों में कोई नया कोरोना संक्रमित नहीं मिला है.
कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंड: स्वास्थ्य विभाग की ओर से 9 अप्रैल को जारी झारखंड कोरोना अपडेट के अनुसार 8 अप्रैल तक राज्य में 7 डेज ग्रोथ रेट 0.00% बना हुआ है. वहीं, 7 डेज डबलिंग रेट 140759.5 दिनों का हो गया है. राज्य का रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate in Jharkhand) 98.77% और मोर्टेलिटी रेट 1.22% है. इस तरह से कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंड की स्थिति काफी बेहतर हो गई है.
कोरोना टेस्टिंग में अब तक झारखंड:राज्य में अब तक यानि पूरे कोरोना काल में 02 करोड़ 16 लाख 48 हजार 312 सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए लिया गया. जिसमें से 02 करोड़ 16 लाख 39 हजार 17 सैंपल की जांच हुई है. जिसमें 04 लाख 35 हजार 164 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. अब तक राज्य में 5315 लोगों की मौत कोरोना से हुई है.