झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Corona Updates: कोरोना मुक्त होने को है झारखंड, शुक्रवार को मिला महज एक नया संक्रमित, एक्टिव केस 50 से कम - Jharkhand Latest News in Hindi

झारखंड अब कोरोना संक्रमण से मुक्त (Corona Free Jharkhand) होने की राह में है. नए मरीजों की संख्या में लगातार कमी हो रही है.शुक्रवार, 1 अप्रैल को पूरे राज्य में महज एक नया कोरोना मरीज मिला है. जबकि 7 लोगों ने कोरोना को मात दी है. झारखंड में एक्टिव कोरोना केस की संख्या भी 50 से कम हो गई है.

Jharkhand Corona Updates
Jharkhand Corona Updates

By

Published : Apr 2, 2022, 6:48 AM IST

रांची: झारखंड में कोरोना अब पूरी तरह से खत्म होने के कगार पर है. नए संक्रमितों की संख्या अब ना के बराबर है. शुक्रवार, 1 अप्रैल को 12 हजार 404 सैंपल की जांच हुई, जिसमें महज एक नया कोविड संक्रमित मरीज मिला है. जबकि इस दौरान राज्यभर में 07 कोविड संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं. झारखंड में एक्टिव कोरोना केस की संख्या (Active Corona Cases in Jharkhand) 44 रह गयी है.

इसे भी पढ़ें:कोरोना महामारी पर स्वास्थ्य मंत्री का दावा, विश्व में सबसे अच्छे तरीके से निपटा भारत

सिर्फ धनबाद में मिला एक नया संक्रमित: शुक्रवार, 1 अप्रैल को सिर्फ धनबाद में एक नया कोरोना संक्रमित मिला है. वहीं, राज्य के बाकी 23 जिलों में कोरोना का कोई भी नया केस नहीं मिला है. रांची, बोकारो, कोडरमा जामताड़ा, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, दुमका, गढ़वा, चतरा, गोड्डा, गुमला, हजारीबाग, लातेहार, लोहरदगा, पाकुड़, पलामू, रामगढ़, सरायकेला, देवघर, गिरिडीह, हजारीबाग, खूंटी और सिमडेगा बाकी 23 जिले हैं जहां कोई नया कोरोना संक्रमित नहीं मिला है.


1 अप्रैल को किस जिले में कितने मरीज ठीक हुए: शुक्रवार, 1 अप्रैल को राज्य में कुल 7 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं. रिकवर हुए मरीजों से पूर्वी सिंहभूम में 02, जामताड़ा और खूंटी से 03, रांची से 02 है. कोरोना संक्रमित के ठीक होने के साथ ही राज्य में अब एक्टिव केस की संख्या 44 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी झारखंड कोरोना अपडेट के अनुसार राज्य में 7 डेज ग्रोथ रेट 0.00% बना हुआ है. वहीं, 7 डेज डबलिंग रेट 84451 दिनों का हो गया है. राज्य का रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate in Jharkhand) 98.76% और मोर्टेलिटी रेट 1.22% है.

कोरोना टेस्टिंग में अब तक झारखंड:राज्य में अब तक यानि पूरे कोरोना काल में 02 करोड़ 15 लाख 88 हजार 865 सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए लिया गया. जिसमें से 02 करोड़ 15 लाख 87 हजार 801 सैंपल की जांच हुई है. जिसमें 04 लाख 35 हजार 146 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. अब तक राज्य में 5315 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. बड़ों के टीकाकरण के साथ साथ राज्य में बच्चों के टीकाकरण पर भी जोर दिया गया है. 12-14 वर्ष वाले राज्य के 15 लाख 94 हजार बच्चों में से अब तक तीन लाख 65 हजार 176 बच्चों को कोरोना से बचाव का टीका दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details