रांची: झारखंड में कोरोना की रफ्तार काफी धीमी हो चुकी है. हालांकि हर रोज मिलने वाले नए संक्रमितों की संख्या में उतार-चढ़ाव जारी है. गुरुवार, 24 मार्च को 14 हजार 979 सैंपल की जांच हुई, जिसमें 28 नए कोविड संक्रमित मिले हैं. जबकि इस दौरान राज्यभर में 22 कोविड संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं. अब झारखंड में एक्टिव कोरोना केस की संख्या (Active Corona Cases in Jharkhand) घटकर 76 रह गयी है.
इसे भी पढ़ें:कोरोना से भी खतरनाक है टीबी रोग, हर 3 मिनट में होती है 2 मरीजों की मौत
इन 18 जिलों में नहीं मिला कोई नया कोरोना संक्रमित:गुरुवार, 24 मार्च को राज्य के 6 जिलों में नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं 18 जिलों में कोरोना के कोई भी नया केस नहीं मिला है. नए संक्रमितों में धनबाद, साहिबगंज और खूंटी में 1-1, जामताड़ा में 02, पूर्वी सिंहभूम में 09 और रांची में 14 कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं, बोकारो, दुमका, गढ़वा, चतरा, गोड्डा, गुमला, हजारीबाग, लातेहार, लोहरदगा, पाकुड़, पलामू, रामगढ़, सरायकेला, देवघर, गिरिडीह, कोडरमा, पश्चिमी सिंहभूम और सिमडेगा ऐसे 18 जिले हैं, जहां कोई नया कोरोना संक्रमित नहीं मिला है.
राज्य में 24 मार्च को किस जिले में कितने मरीज ठीक हुए: गुरुवार, 24 मार्च को राज्य में कुल 22 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं. जिसमें, बोकारो में 03, धनबाद में 02, जमशेदपुर में 02 और रांची में 15 कोरोना संक्रमित के ठीक होने के साथ ही राज्य में अब एक्टिव केस की संख्या 76 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी झारखंड कोरोना अपडेट के अनुसार राज्य में 7 डेज ग्रोथ रेट 0.00% हो गया है. वहीं 7 डेज डबलिंग रेट 30156.20 दिनों का हो गया है. राज्य का रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate in Jharkhand) 98.76% और मोर्टेलिटी रेट 1.22% है.
झारखंड में कोरोना टेस्टिंग: राज्य में अब तक यानि पूरे कोरोना काल में 02 करोड़ 14 लाख 88 हजार 722 सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए लिया गया है. जिसमें से 02 करोड़ 14 लाख 87 हजार 505 सैंपल की जांच हुई है, जिसमें 04 लाख 35 हजार 97 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है अब तक राज्य में 5315 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. वहीं टीकाकरण की बात करें तो 12-14 वर्ष वाले राज्य के 15 लाख 94 हजार बच्चों में से अब तक एक लाख 37 हजार 539 बच्चों को कोरोना से बचाव का टीका दिया गया है. इसके अलावा राज्य में 104 नंबर पर हेल्थ कॉल सेंटर को फोन कर राज्य में अब तक 55 लाख लोगों ने चिकित्सीय सलाह ली है, इसे स्वास्थ्य विभाग की बड़ी उपलब्धि बताई गयी है.