रांची:झारखंड में शनिवार को 56 हजार 126 सैम्पल की जांच में 512 सैम्पल में कोरोना का संक्रमण मिला. इस तरह राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 03 लाख 40 हजार 925 हो गई है. वहीं 12 संक्रमितों की मौत के बाद कोरोना से मौत का आंकड़ा 5046 हो चुकी है. इस बीच 1098 कोरोना संक्रमितों के ठीक होने के साथ ही कोरोना को परास्त करने वालों की संख्या बढ़कर 03 लाख 29 हजार 640 हो गई है. राज्य में अब भी कोरोना के 6239 एक्टिव केस हैं.
9 जिलों में 12 लोगों की हुई कोरोना से मौत
राज्य में कोरोना से 24 में से 15 जिलों में कोई मौत नहीं हुई. जिन 09 जिलों में कोरोना के कारण मौत हुई उसमें रांची, पश्चिमी और पूर्वी सिंहभूम में 02-02 और बोकारो, देवघर, धनबाद, हजारीबाग, पाकुड़ और सरायकेला में 01-01 मौत दर्ज हुई हैं. 24 घंटें में राज्य के पांच जिले रांची में 47, पूर्वी सिंहभूम में 73, धनबाद में 59, हजारीबाग में 73 और सरायकेला में 30 संक्रमित मिले. इसी के साथ कोरोना को मात देने में सबसे ज्यादा रांची में 229, पूर्वी सिंहभूम में 131 , गढ़वा में 100, हजारीबाग में 81और सरायकेला में 58 लोग शामिल हैं.