झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में धीमी पड़ रही है कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में मिले 703 नए केस, 19 लोगों की मौत - Corona slowed down in Jharkhand

झारखंड में रविवार को हुए कोरोना टेस्ट में संक्रमण के मामलों में कमी देखी गई, 45 हजार 850 सैम्पलों की जांच में 703 लोगों में कोरोना का संक्रमण मिला है. जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 03 लाख 36 हजार 943 हो गई है. इसके साथ ही 1724 कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए हैं.

Figures released on 30 May
कोरोना ट्रैकर

By

Published : May 31, 2021, 8:25 AM IST

रांची: झारखंड में शनिवार के मुकाबले रविवार को कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट देखी गई, जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 45 हजार 850 सैम्पल की जांच में 703 सैंपल में कोरोना की पुष्टि हुई. वहीं राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 03 लाख 36 हजार 943 हो गयी है जबकि 1,724 संक्रमितों के ठीक होने के साथ ही कोरोना को मात देने वालों की संख्या भी बढ़कर 03 लाख 22 हजार 60 पर पहुंच गई है. अब राज्य में कोरोना के 9 हजार 906 एक्टिव केस हैं.

30 मई को जारी आंकड़ें

चार जिलों में सबसे ज्यादा संक्रमण

राज्य के 4 जिलों से 30 मई को सबसे ज्यादा संक्रमण के केस मिले, पूर्वी सिंहभूम में 96, रांची में 72, हजारीबाग में 105 और रामगढ़ में 50 संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है.

झारखंड में संक्रमण के मामलों में कमी

कोरोना से 19 लोगों की मौत

राज्य में कोरोना से 24 में से 18 जिलों में कोई मौत नहीं हुई, जिन छह जिलों में मौत हुई उसमे सबसे अधिक 13 मौत रांची में हुई वहीं पूर्वी सिंहभूम में 02 और बोकारो, गोड्डा, सिमडेगा और हजारीबाग में 01-01 मौत हुई है.

95 फीसदी से ऊपर रिकवरी रेट

रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में रिकवरी रेट जहां 95.58% हो गया है. वहीं 7 डेज ग्रोथ रेट कम होकर 0.22% रह गया है, 7 डेज डबलिंग डे बढ़कर 316.12 दिन का हो गया है. वहीं मोर्टेलिटी रेट रविवार को भी 1.47% पर स्थिर रहा .

इन जिलों में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज हुए ठीक

झारखंड के 4 जिलों में कोरोना से सबसे ज्यादा लोग ठीक हो रहे हैं. पूर्वी सिंहभूम में 380, रांची में 268 , हजारीबाग में 93 और रामगढ़ में 98 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details