रांचीः झारखंड में 41 हजार 251 कोरोना सैंपल की जांच हुई, जिसमें 1,345 सैंपल में कोरोना का संक्रमण मिला है. इससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 30 हजार 417 हो गयी है. वहीं, 4,375 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर घर भी लौटे हैं. हालांकि, राज्य में अब भी कोरोना के 19,499 एक्टिव केस हैं.
23 मई को इन जिलों में हुई मौत
राज्य के 24 जिलों में से 12 जिलों में संक्रमण से कोई मौत नहीं हुई है. वहीं, सबसे अधिक 12 मौत रांची में हुई है. इसके साथ ही पूर्वी सिंहभूम में 9 और बोकारो और हजारीबाग में 3-3 संक्रमितों की मौत हुई है. इसके साथ ही धनबाद और देवघर में 2-2 और गढ़वा, रामगढ़, सिमडेगा, साहेबगंज,पश्चिमी सिंहभूम में एक-एक मौत हुई है. हालांकि, चतरा, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, गुमला, जामताड़ा, खूंटी, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, पाकुड़ और सरायकेला में कोरोना संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है.