झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में मिले 1,345 नये कोरोना संक्रमित मरीज, 37 की इलाज के दौरान मौत - रांची न्यूज

झारखंड में एक दिन में 41 हजार 251 कोरोना सैंपल की जांच हुई, जिसमें 1,345 सैंपल में कोरोना का संक्रमण मिला है. वहीं, 4,375 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होने घर भी लौटे हैं

कोरोना
कोरोना

By

Published : May 24, 2021, 7:38 AM IST

Updated : May 24, 2021, 8:06 AM IST

रांचीः झारखंड में 41 हजार 251 कोरोना सैंपल की जांच हुई, जिसमें 1,345 सैंपल में कोरोना का संक्रमण मिला है. इससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 30 हजार 417 हो गयी है. वहीं, 4,375 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर घर भी लौटे हैं. हालांकि, राज्य में अब भी कोरोना के 19,499 एक्टिव केस हैं.

यह भी पढ़ेंःकोरोना की तीसरी लहर: तैयारियों की चिकित्सकों ने खोली पोल, सीएम से कहा- बच्चों के लिए डॉक्टर से लेकर बेड तक की घोर कमी


23 मई को इन जिलों में हुई मौत

राज्य के 24 जिलों में से 12 जिलों में संक्रमण से कोई मौत नहीं हुई है. वहीं, सबसे अधिक 12 मौत रांची में हुई है. इसके साथ ही पूर्वी सिंहभूम में 9 और बोकारो और हजारीबाग में 3-3 संक्रमितों की मौत हुई है. इसके साथ ही धनबाद और देवघर में 2-2 और गढ़वा, रामगढ़, सिमडेगा, साहेबगंज,पश्चिमी सिंहभूम में एक-एक मौत हुई है. हालांकि, चतरा, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, गुमला, जामताड़ा, खूंटी, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, पाकुड़ और सरायकेला में कोरोना संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है.

इन पांच जिलों में मिले सबसे ज्यादा संक्रमित

राज्य में 23 मई को सबसे ज्यादा 159 संक्रमित रांची में मिले, जबकि पूर्वी सिंहभूम में 172, बोकारो में 81, धनबाद में 94 और पश्चिमी सिंहभूम में 84 नए कोरोना संक्रामित मिले हैं.

इन जिलों में सबसे ज्यादा मरीज हुए ठीक

सबसे ज्यादा 609 संक्रमित रांची में कोरोना से ठीक होकर घर लौटे हैं. इसके अलावा बोकारो में 173, पूर्वी सिंहभूम में 335, हजारीबाग में 232, देवघर में 434, चतरा में 443, धनबाद में 397, गढ़वा में 357 संक्रमित कोरोना से ठीक हुए हैं. अब राज्य में रिकवरी रेट 92.63 प्रतिशत हो गया है.

Last Updated : May 24, 2021, 8:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details