रांचीः झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,925 नए संक्रमित मिलने के साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 03 लाख 20 हजार 934 हो गयी है. वहीं 4,859 मरीजों के ठीक होने के साथ ही कोरोना को परास्त करने वालों की संख्या बढ़कर 02 लाख 8 हजार 805 हो गयी है.
पिछले 24 घंटे में 62 लोगों की मौत के साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4601 हो गयी है जबकि अभी भी राज्य में कोरोना के 31 हजार 528 एक्टिव केस हैं.
सबसे ज्यादा 20 मौतें रांची में
राज्य के 24 जिलों में से 10 जिलों में जहां एक भी मौत कोरोना ने नहीं हुई वहीं रांची में सबके ज्यादा 20,पूर्वी सिंहभूम में 17,बोकारो में 06, सिमडेगा-खूंटी और गोड्डा में 03-03 लोगों की कोरोना से मौत हो गयी.
सबसे ज्यादा 784 नए संक्रमित पूर्वी सिंहभूम में
राज्य में मिले 2,925 नए संक्रमित में लगभग एक चौथाई यानि 784 पूर्वी सिंहभूम में मिले जबकि रांची में 289, बोकारो में 198,धनबाद में 241 पश्चिमी सिंहभूम में 194 केस मिले.
कोरोना इंडिकेटर्स में बेहतर होता झारखंड