झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में कोरोना के 2,925 नए केस मिले, 62 की हुई मौत, 4,859 लोगों ने दी मात - Corona patients growing in Jharkhand

पूरे देश समेत झारखंड में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. पिछले 24 घंटे में झारखंड में कोरोना के 2,925 नए केस मिले और 62 लोगों की जान गई है. राज्य में कोरोना के 31 हजार 528 एक्टिव केस हैं.

कोरोना
कोरोना

By

Published : May 19, 2021, 3:16 AM IST

रांचीः झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,925 नए संक्रमित मिलने के साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 03 लाख 20 हजार 934 हो गयी है. वहीं 4,859 मरीजों के ठीक होने के साथ ही कोरोना को परास्त करने वालों की संख्या बढ़कर 02 लाख 8 हजार 805 हो गयी है.

पिछले 24 घंटे में 62 लोगों की मौत के साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4601 हो गयी है जबकि अभी भी राज्य में कोरोना के 31 हजार 528 एक्टिव केस हैं.

सबसे ज्यादा 20 मौतें रांची में

राज्य के 24 जिलों में से 10 जिलों में जहां एक भी मौत कोरोना ने नहीं हुई वहीं रांची में सबके ज्यादा 20,पूर्वी सिंहभूम में 17,बोकारो में 06, सिमडेगा-खूंटी और गोड्डा में 03-03 लोगों की कोरोना से मौत हो गयी.

सबसे ज्यादा 784 नए संक्रमित पूर्वी सिंहभूम में

राज्य में मिले 2,925 नए संक्रमित में लगभग एक चौथाई यानि 784 पूर्वी सिंहभूम में मिले जबकि रांची में 289, बोकारो में 198,धनबाद में 241 पश्चिमी सिंहभूम में 194 केस मिले.

कोरोना इंडिकेटर्स में बेहतर होता झारखंड

झारखंड में कोरोना की रफ्तार जहां कम हो रही है वहीं रिकवरी रेट बढ़ रहा है . 7डेज ग्रोथ रेट जहां घटकर 0.91% हो गया है.

वहीं 7डेज डबलिंग 76.68 दिन का हो गया है. राज्य में बड़ी संख्या में संक्रमितों के ठीक होने से कोरोना का रिकवरी रेट बढ़कर 88.74% हो गया है.

झारखंड में 55 हजार से ज्यादा टेस्ट

राज्य में पिछले 24 घंटे में 34 हजार 259 रैपिड एंटीजेन टेस्ट,7257 ट्रू नेट टेस्ट और 13 हजार 656 आर टी पीसीआर टेस्ट मिलाकर कुल 55 हजार 172 टेस्ट हुए.

राज्य में 18 मई को 48 हजार 725 लोगों ने टीके का पहला डोज लिया. अब तक राज्य में 30 लाख 61 हजार 831 लोगों ने पहला डोज लिया है.

वहीं आज 2565 लोगों के दूसरे डोज लेने के साथ ही कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लेने वालों की संख्या बढ़कर 6 लाख 75 हजार 553 हो गयी है.

कोरोना पारामीटर में झारखंड राज्य में TPM to date 2 लाख 06 हजार 573 है जबकि TPM on date 1463 है. इसी तरह पॉजिटिविटी to डेट 4.08% है जबकि on डेट पॉजिटिविटी रेट 4.54% है. राज्य में मोर्टेलिटी रेट 1.43% है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details