झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में कम हो रहे कोरोना मरीज, 24 घंटे में मिले 2,507 नए संक्रमित, 60 की मौत - झारखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा

पूरे देश समेत झारखंड में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. पिछले 24 घंटे में झारखंड में कोरोना के 2,507 नए केस मिले और 60 लोगों की जान गई है. राज्य में अब तक 36,40,776 लोगों को वैक्सीन दी गई है, जिसमें 29,72,843 लोगों को पहला डोज और 6,67,933 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है.

jharkhand-corona-update
कोरोना टॅैकर

By

Published : May 18, 2021, 12:29 AM IST

Updated : May 18, 2021, 8:06 AM IST

रांचीः झारखंड में पिछले 24 घंटे में झारखंड में कोरोना के 2,507 नए मामले पाए गए. सोमवार को झारखंड में कोरोना से 60 लोगों की जान चली गई. इस बीच 5,463 लोगों ने कोरोना को मात दी है. बड़ी संख्या में संक्रमितों के कोरोना मुक्त होने के बाद राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 33,524 हो गई है.

संक्रमितों का आंकड़ा

झारखंड में 17 मई को सबसे ज्यादा 392 संक्रमित पूर्वी सिंहभूम में मिले. वहीं रांची में 292, हजारीबाग में 215, पलामू में 127 और धनबाद में 151 संक्रमित मिले. वहीं सबसे अधिक मौतें जिन जिलों में हुई उनमें पूर्वी सिंहभूम में 12, रांची में 10, बोकारो में 07, हजारीबाग में 06 और पश्चिमी सिंहभूम में 03 मौत हुई. सबसे ज्यादा कोरोना को परास्त करने वालो की संख्या रांची में रही जहां 1,617 लोग कोरोना मुक्त हुए, पूर्वी सिंहभूम में 629, बोकारो में 410, हजारीबाग में 411 और पश्चिमी सिंहभूम में 203 संक्रमित ठीक हुए.

17 मई का आंकड़ा

आइये जानें, मई महीने में किस दिन कितनी हुई मौत

तारीख मौत के आंकड़े
01 मई 159 मौत
02 मई 115 मौत
03 मई 129 मौत
04 मई 132 मौत
05 मई 141 मौत
06 मई 133 मौत
07 मई 136 मौत
08 मई 141 मौत
09 मई 097 मौत
10 मई 129 मौत
11 मई 103 मौत
12 मई 97 मौत
13 मई 108 मौत
14 मई 76 मौत
15 मई 65 मौत
16 मई 48 मौत
17 मई 60 मौत
वैक्सीनेशन का आंकड़ा

अब तक 77 लाख 88 हजार 630 सैंपल की जांच

राज्य में 77 लाख 88 हजार 630 सैंपल की जांच में 74 लाख 70 हजार 621 कोरोना नेगेटिव मिले हैं जबकि 03 लाख 18 हजार 09 संक्रमित मिले हैं. वहीं 2 लाख 79 हजार 946 लोगों ने कोरोना को मात दी है, जबकि 4,539 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. अभी भी राज्य में 33 हजार 524 एक्टिव केस हैं.

आंकड़ों में लगातार सुधर रहे हैं हालात

राज्य में 01 मई को कोरोना का 7 डेज ग्रोथ रेट 2.50 % था जो आज घटकर 01 से नीचे (0.99%) आ गया है. 7 डेज डबलिंग 01 मई को महज 28 दिन का था जो अब बढ़कर 70.62दिन का हो गया है. इसी तरह रिकवरी रेट 74% से बढ़कर 88% हो गया है.

अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) ने दिए ये निर्देश

अमृत वाहिनी पोर्टल पर सूचनाएं अपडेट करते रहें सभी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल और सदर अस्पताल के नोडल अधिकारी,डीसी कोरोना से मरने वालों के लिए निःशुल्क अंतिम संस्कार की व्यवस्था करें, यह आदेश राज्य के अमर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने सभी जिलों के डीसी को दिया है.

36,40,776लोगों को दी गई वैक्सीन

सोमवार को 55,419 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई है. पूरे राज्य में अब तक 36,40,776 लोगों को वैक्सीन दी गई है. इसमें 29,72,843 लोगों को पहला डोज और 6,67,933 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है.

Last Updated : May 18, 2021, 8:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details