झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में कोरोना का तांडव जारी, गुरुवार को मिले 3,480 मरीज, 28 ने गंवाई जान

झारखंड में कोरोना महामारी विकराल रूप धारण करती जा रही है. सूबे में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. गुरुवार को प्रदेश में 3,480 नए मरीज पाए गए.

कोरोना का तांडव
कोरोना का तांडव

By

Published : Apr 16, 2021, 1:13 AM IST

Updated : Apr 16, 2021, 2:39 AM IST

रांची: झारखंड में कोरोना अपना लगातार रौद्र रूप दिखा रहा है. गुरुवार को भी झारखंड में कोरोना के 3480 नए मामले पाए गए. राजधानी रांची में सिर्फ 1,393 नए मरीज की पुष्टि हुई है. जमशेदपुर में 493 मरीज पाए गए हैं, बोकारो में 194, हजारीबाग में 104, कोडरमा में 145, धनबाद में 136 और देवघर में 156 पाए गए हैं. इसके अलावा रामगढ़ में 96, गुमला में 94, खूंटी में 73, पलामू में 52 और लातेहार में 56 मरीज की पुष्टि हुई है.

यह भी पढ़ेंःझारखंड में कोरोना हो सकता है और भी खतरनाक, झारखंड में यूके स्ट्रेन और डबल म्यूटेंट वायरस की पुष्टि ने बढ़ाई चिंता

गुरुवार को 3,480 मरीज मिलने के साथ ही राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 22,004 हो चुकी है. वहीं रांची की बात करें तो रांची में 1,393 मरीज मिलने के साथ संक्रमित मरीजों की संख्या 9,034 हो चुकी है.

मरने वाले मरीजों की बात करें तो राज्य में 28 मरीजों की मौत हो चुकी है वहीं अब तक कुल 1,320 लोगों ने कोरोना की वजह से जान गंवा दी है. संक्रमित मरीजों की लगातार हो रही मौत के कारण झारखंड का मृत्यु दर भी लगभग 1% तक पहुंच गया है और रिकवरी रेट की बात करें तो वह भी काफी घट चुका है.

रिकवरी रेट 85.47% पर पहुंचा

वर्तमान में झारखंड का रिकवरी रेट 85.47% पर पहुंच गया है. टीकाकरण की बात करें तो राज्य में अब तक पहले डोज का टीका 23,22,897 लोगों ने ले लिया है वहीं दूसरे डोज की बात करें तो अब तक पूरे राज्य में 3,27,165 लोगों को लगाया गया है.

यह भी पढ़ेंःझारखंड में कोरोना मरीजों की मौत से हाहाकार, सिर्फ 14 दिन में 180 लोगों की गई जान

गुरुवार की बात करें तो गुरुवार को 30054 लोगों ने पहले डोज का टीका लिया है जोकि लक्ष्य के हिसाब से मात्र 41% तक ही पहुंच पाया वहीं दूसरी डोज की बात करें तो इसकी स्थिति सामान्य से भी नीचे है.

गुरुवार को पूरे राज्य में 7440 लोगों ने दूसरे डोज का टीका लिया जो कि लक्ष्य के हिसाब से मात्र 3% ही है. गौरतलब है कि जिस तरह से कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है ऐसे में स्थिति खराब होती जा रही है.

खासकर राजधानी रांची की स्थिति और भी बदतर होती जा रही है अब जरूरी है कि सरकार और राज्य के लोग सावधानी वृहद स्तर पर बरतें ताकि कोरोना के प्रकोप को हराया जा सके.

Last Updated : Apr 16, 2021, 2:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details