झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में अब तक कोविड-19 के कुल 1657 मरीज, जानें जिलावार आंकड़े

झारखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य में कुल मरीजों की संख्या 1657 पहुंच गई है.

झारखंड में 1657 मरीज
झारखंड में 1657 मरीज

By

Published : Jun 13, 2020, 1:36 PM IST

रांचीः राज्य में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. झारखंड में कुल मरीजों की संख्या 1657 हो गई है. हालांकि अब तक 630 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.

रांची: रिम्स के टेस्टिंग लैब से आए रिपोर्ट में 49 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. रिम्स निदेशक डॉ डीके सिंह ने बताया कि शुक्रवार को कुल 429 लोगों का सैंपल लिया गया था. इसमें 329 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

630 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं

बता दें कि झारखंड में कुल मरीजों की संख्या 16567 हो गई है. हालांकि अब तक 630 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. वहीं कोरोना से मौत की बात करें तो अभी तक झारखंड में आठ लोगों की जान जा चुकी है.

34 की रिपोर्ट पॉजिटिव

रिम्स निदेशक ने बताया कि गुमला जिले से 19 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, रामगढ़ से 4 लोग संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, चतरा से 3 लोग, पलामू से 7 लोग और रिम्स के ट्रामा के 3 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. एहतियात के तौर पर पूरे राज्य में 55,333 लोगों को राज्य सरकार ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा है, तो वहीं लगभग 3 लाख लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने होम क्वॉरेंटाइन में रहने की हिदायत दी है.

जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 29 20 2
चतरा 29 123
देवघर 10 5
धनबाद 114 52
दुमका 4 4
पूर्वी सिंहभूम 225 50
गढ़वा 88 60
गिरिडीह 52 31 1
गोडडा 1 1
गुमला 69 9
हजारीबाग 132 97
जामताड़ा 28 2
खूंटी 16 5
कोडरमा 96 36 1
लातेहार 50 26
लोहरदगा 37 18
पाकुड़ 29 5
पलामू 38 28
रामगढ़ 98 10
रांची 161 123 3
साहिबगंज 3 1
सरायकेला 33 6
सिमडेगा 229 34 1
पश्चिमी सिंहभूम 39 40
कुल 1610 786 8

ABOUT THE AUTHOR

...view details