झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Corona Update: झारखंड में बेकाबू होता जा रहा है कोरोना, 24 घंटे में मिले 1481 मरीज, एक की मौत, टीकाकरण की रफ्तार धीमी - झारखंड में कोरोना विस्फोट

झारखंड में कोरोना विस्फोट की स्थिति बन गई है. तीन जनवरी को झारखंड में 1481 संक्रमित मिले, सबसे चिंता की बात है झारखंड में कोरोना की बढ़ती रफ्तार के बीच भी कोरोना टीकाकरण की गति बढ़ नहीं पा रही है.

Corona Update Jharkhand
झारखंड में बेकाबू होता जा रहा है कोरोना

By

Published : Jan 4, 2022, 1:46 PM IST

रांची: झारखंड में कोरोना वायरस तेजी से पांव पसार रहा है. हर दिन संक्रमण के मामले रिकॉर्ड बनाते नजर आ रहे हैं. 3 जनवरी को झारखंड में 1481 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि जमशेदपुर में एक मरीज की मौत हुई है. वहीं धनबाद में बढ़ते मरीजों को लेकर टेलीमेडिसिन सेवा शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें-भारत में कोविड-19 के 37,379 नए मामले, ओमीक्रोन के कुल 1,892 केस

बता दें 3 जनवरी के सैंपल जांच की रिपोर्ट 4 जनवरी को जारी हुई है. इसके मुताबिक सेकंड वेव के बाद सोमवार को रांची में सबसे ज्यादा 619 मरीज मिले हैं. इसके बाद जमशेदपुर में 128, धनबाद में 109, देवघर में 102 और पश्चिमी सिंहभूम में 100 मरीजों की पहचान हुई है. अब झारखंड में एक्टिव मरीजों की संख्या 5218 हो गई है. सबसे चिंता की बात यह है कि 37343 सैंपल की जांच के बाद इतने लोग संक्रमित मिले हैं, जबकि 1 दिसंबर को 27759 सैंपल की जांच के बाद सिर्फ 12 लोग संक्रमित मिले थे. इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि झारखंड में कोरोना कितनी तेजी से फैल रहा है.

छह जिलों में बिगड़ रहे हालात

फिलहाल 6 जिले ऐसे हैं जहां सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज हैं. रांची में 2217, जमशेदपुर में 569, कोडरमा में 403, धनबाद में 343, बोकारो में 330 और पश्चिमी सिंहभूम में 286 एक्टिव मरीज हैं. झारखंड का 7 डेज ग्रोथ रेट 0.21% है. 3 जनवरी को रिकवरी रेट 97.07% और डेथ रेट 1.44% रिकॉर्ड किया गया.

वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी

सबसे चिंता वाली बात यह है कि झारखंड में 18 साल से ज्यादा आयु वर्ग के महज 47% लोगों को ही कोरोना वैक्सीन की दोनों रोज लग पाई है. इतना तेजी से संक्रमण फैलने के बावजूद 3 जनवरी को 94689 लोगों का वैक्सीनेशन हो पाया. इस दौरान 15 साल से 18 साल आयु वर्ग के 19039 किशोरों-युवाओं को कोरोना की पहली डोज लगाई गई.

धनबाद में नए मरीजों की संख्या हर रोज 100 पार

धनबाद में कोरोना के बढ़ते संक्रमण से इन दिनों हालात बिगड़ रहे हैं. एक जनवरी से तीन जनवरी तक रोजाना यहां 100 से अधिक संक्रमित मिले हैं. शनिवार को यहां 113, रविवार को 110 और सोमवार को 109 नए कोरोना संक्रमित मिले थे. इनमें से ज्यादातर ऐसे लोग हैं जो दूसरी जगहों से धनबाद वापस लौट रहे हैं. इसमें पश्चिम बंगाल से लौटने वाले लोगों की संख्या अधिक है. इससे प्रशासन की नींद उड़ी हुई है. इसको लेकर धनबाद उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक भी की है. जिले में बंद पड़े टेलीमेडिसिन सेवा को भी फिर से शुरू कर दिया गया है.


जामताड़ा में एक्टिव संक्रमित मरीजों की संख्या 31

वर्तमान में जामताड़ा में एक्टिव मरीजों की संख्या 31 है. जामताड़ा के सिविल सर्जन डॉ. एसके मिश्रा का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग ने स्थिति से निपटने को लेकर पूरी तैयारी की है. पूरी सतर्कता बरती जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details