रांची: झारखंड में कोरोना वायरस तेजी से पांव पसार रहा है. हर दिन संक्रमण के मामले रिकॉर्ड बनाते नजर आ रहे हैं. 3 जनवरी को झारखंड में 1481 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि जमशेदपुर में एक मरीज की मौत हुई है. वहीं धनबाद में बढ़ते मरीजों को लेकर टेलीमेडिसिन सेवा शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें-भारत में कोविड-19 के 37,379 नए मामले, ओमीक्रोन के कुल 1,892 केस
बता दें 3 जनवरी के सैंपल जांच की रिपोर्ट 4 जनवरी को जारी हुई है. इसके मुताबिक सेकंड वेव के बाद सोमवार को रांची में सबसे ज्यादा 619 मरीज मिले हैं. इसके बाद जमशेदपुर में 128, धनबाद में 109, देवघर में 102 और पश्चिमी सिंहभूम में 100 मरीजों की पहचान हुई है. अब झारखंड में एक्टिव मरीजों की संख्या 5218 हो गई है. सबसे चिंता की बात यह है कि 37343 सैंपल की जांच के बाद इतने लोग संक्रमित मिले हैं, जबकि 1 दिसंबर को 27759 सैंपल की जांच के बाद सिर्फ 12 लोग संक्रमित मिले थे. इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि झारखंड में कोरोना कितनी तेजी से फैल रहा है.
छह जिलों में बिगड़ रहे हालात
फिलहाल 6 जिले ऐसे हैं जहां सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज हैं. रांची में 2217, जमशेदपुर में 569, कोडरमा में 403, धनबाद में 343, बोकारो में 330 और पश्चिमी सिंहभूम में 286 एक्टिव मरीज हैं. झारखंड का 7 डेज ग्रोथ रेट 0.21% है. 3 जनवरी को रिकवरी रेट 97.07% और डेथ रेट 1.44% रिकॉर्ड किया गया.