रांची:झारखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या रुकने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन अलग-अलग जिलों में बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. इससे एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 309 हो गयी है. पिछले 24 घंटें में राज्य के अलग-अलग जिले में हुई 5 हजार 284 सैंपल की जांच में 49 लोगों के सैंपल में कोरोना का वायरस मिला है.
यह भी पढ़ें:झारखंड में कोरोना से एक की मौत, डराने लगे संक्रमण के आंकड़े, बच्चों को चपेट में ले रहा नया वेरिएंट
आईडीएसपी (IDSP) झारखंड द्वारा जारी ताजा कोरोना अपडेट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 10 नए संक्रमित रांची में मिले हैं. पूर्वी सिंहभूम में 09 और देवघर जिले में 07 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. बोकारो में कोरोना के 03, चतरा में 01, गिरिडीह में 04, गोड्डा में 01, गुमला में 01, हजारीबाग में 02, लातेहार में 04, लोहरदगा में 06 और पलामू में 01 नए कोरोना संक्रमित की पहचान हुई है. झारखंड में पिछले 24 घंटे में जो 24 संक्रमित कोरोना मुक्त हुए हैं, उनमें बोकारो के 01, जमशेदपुर के 05, गिरिडीह के 02, हजारीबाग के 01, रांची के 10 और रामगढ, पलामू, लोहरदगा, लातेहार, कोडरमा के 01-01 मरीज शामिल हैं.
किस जिले में अभी कितने एक्टिव केस: झारखंड के ताजा कोरोना अपडेट के अनुसार, बोकारो में 11, चतरा में 01, देवघर में 33, धनबाद में 10, जमशेदपुर में 61, गढ़वा में 05, गिरिडीह में 08, गोड्डा में 07 कोरोना संक्रमित हैं. इसी तरह गुमला में 12, हजारीबाग में 07, खूंटी में 02, कोडरमा में 03, लातेहार में 11, लोहरदगा में 32, पाकुड़ में 02, पलामू में 07, रामगढ़ में 06, रांची में 81 और पश्चिमी सिंहभूम में 10 कोरोना के एक्टिव केस हैं.
किन जिलों में अभी नहीं है कोरोना के एक्टिव केस: झारखंड के 24 में से 19 जिलों में अभी कोरोना के एक्टिव केस हैं, जो पांच जिले अभी भी कोरोना संक्रमण से बचे हुए हैं, उनमें दुमका, जामताड़ा, साहिबगंज, सरायकेला-खरसावां और सिमडेगा जिला है. इन जिलों में वर्तमान में एक भी एक्टिव केस कोरोना का नहीं है.
यह भी पढ़ें:Jharkhand Corona Updates: दूसरे राज्यों से आने वाले मरीजों को कराना होगा RAT जांच, कोरोना को देखते हुए की गई 50 हजार वैक्सीन की मांग
लगातार कम हो रहा है रिकवरी रेट:राज्य में हर दिन बड़ी संख्या में नए-नए कोरोना संक्रमित मिलने की वजह से राज्य में जहां 7डेज डबलिंग रेट घट रहा है, वहीं कोरोना का रिकवरी रेट भी कम हो रहा है. राज्य में अभी कोरोना संक्रमण का 7डेज डबलिंग रेट 5 लाख 81 हाजर 345 दिन का हो गया है. रिकवरी रेट भी 98.72% हो गया है. मोर्टेलिटी रेट 1.20% है. सरकारी आंकड़े के अनुसार, राज्य में अब तक 04 लाख 43 हजार 105 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसमें से 04 लाख 37 हजार 463 लोग संक्रमण मुक्त हो गए हैं. अब तक 5 हजार 333 लोगों की मौत झारखंड में कोरोना की वजह से हुई है.