रांची: कोरोना संक्रमितों के इलाज में सेना भी सहयोग करेगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ सैन्य अधिकारियों की हुई बैठक में इस पर सहमति बनी है. बैठक में सैन्य अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि कोरोना संक्रमित मरीजों के बेहतर इलाज के लिए मिलिट्री हॉस्पिटल नामकुम में 50 कोविड बेड की तैयारी कर ली गई है. सेना के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री से कहा कि मिलिट्री हॉस्पिटल नामकुम में मंगलवार से कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार शुरू हो जाएगा.
LIVE UPDATE: मिलिट्री हॉस्पिटल नामकुम में बनेगा 50 बेड का कोविड अस्पताल - झारखंड में कोरोना
21:28 April 24
मंगलवार से मिलिट्री हॉस्पिटल नामकुम में 50 कोविड बेड की सुविधा
20:14 April 24
सेना के अधिकारियों के साथ सीएम हेमंत की बैठक
रांची: सेना के अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बैठक कर रहे हैं. राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने और संक्रमित मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने को लेकर सेना के उच्च अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री की यह बैठक महत्वपूर्ण बताई जा रही है.
20:06 April 24
प्रवासियों के लिए क्वारंटीन सेंटर की मांग
रांची: राज्य में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर सांसद संजय सेठ ने चिंता जाहिर की है. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को चिठ्ठी लिखकर प्रवासियों के लिए गांव के पास प्रखंड मुख्यालय में क्वारंटीन सेंटर बनाने की मांग की है. संजय सेठ ने ट्रेनों, बसों और हवाई जहाज से बाहर से आ रहे प्रवासियों के लिए कोई प्रशासनिक व्यवस्था नहीं होने पर चिंता जाहिर की है. रांची सांसद ने प्रवासियों के कारण राज्य में तेजी से कोरोना संक्रमण फैलने की खबर को गंभीरता से लेते हुए प्रखंड स्तर पर क्वारंटीन सेंटर खोलकर इसमें समुचित व्यवस्था देने की अपील की है.
17:54 April 24
गढ़वा सदर अस्पताल में ऑक्सीजन जेनेरेटर मशीन
गढ़वा:जिले के सदर अस्पताल में मरीजों को पर्याप्त ऑक्सीजन मिले इसके लिए अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन जेनेरेटर मशीन लगाई जा रही है. ये मशीन अगले दो से तीन दिनों में काम करने लगेगी. जिले भर में कोविड मरीजों के लिए 330 बेड उपलब्ध हैं. जिसमें सदर असपताल में 120 बेड हैं. इनके अलावा ICU के 5 बेड और 18 वेंटिलेटर हैं.
16:58 April 24
कोरोना मरीजों की सहायता के लिए कांग्रेस ने बनाया कंट्रोल रूम
रांची: कोविड-19 के संक्रमण की भयावहता को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस कंट्रोल रूम के संयोजक प्रदीप तुलस्यान की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें कहा गया कि कोविड मरीजों को सहायता पहुंचाने के लिए प्रदेश कांग्रेस कंट्रोल रूम में हर दिन दो शिफ्ट में चार सदस्य उपस्थित रहेंगे. जिन सदस्यों को अस्पतालवार प्रभारी नियुक्त किया गया है वह अस्पताल के प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर कोविड मरीजों के एडमिशन में सहायता पहुंचाएंगे. प्रदेश कांग्रेस कंट्रोल रूम के संयोजक प्रदीप तुलस्यान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कोविड कंट्रोल रूम बनाकर हर दिन गंभीर कोविड के मरीजों को हॉस्पिटल में एडमिट कराने, परामर्श देने, दवा, इंजेक्शन, ऑक्सीजन, वेंटीलेटर बेड मुहैया कराने में योगदान दे रही है. प्रदेश कांग्रेस कंट्रोल रूम में तैनात डॉक्टर और प्रदेश पदाधिकारी मरीजों के इलाज का फॉलोअप लेते रहते हैं.
15:14 April 24
सरायकेला के दवा दुकानों में छापेमारी
सरायकेला:कोरोना संक्रमण के बीच जीवन रक्षक दवाइयों की कालाबाजारी भी शुरू हो गई है. झारखंड सरकार के निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग दवाइयों की कालाबाजारी रोकने को लेकर सक्रिय हो गया है. शनिवार को जमशेदपुर और सरायकेला ड्रग कंट्रोल विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से दोनों जिलों के दवा दुकानों में छापेमारी की. हालांकि, इस दौरान टीम के सदस्यों को कहीं से भी एमआरपी से अधिक पैसे लेने की जानकारी नहीं मिली. ड्रग इंस्पेक्टर कुंज बिहारी चौधरी ने कहा कि अगर कहीं से भी दवाइयों के तय मूल्य से अधिक पैसे लेने की शिकायत मिलती है, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
13:44 April 24
दो कोविड सर्किट का उद्घाटन
कोरोना संक्रमितों के बेहतर इलाज के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज अपने आवासीय कार्यालय से दो कोविड सर्किट का उदघाटन किया है. यह कोविड सर्किट रांची और जमशेदपुर में होगा. इसके तहत रांची और जमशेदपुर के अस्पतालों में मरीजों को अगर ऑक्सीजनयुक्त बेड नहीं उपलब्ध होती है तो उन्हें निकटतम जिले में यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
104 नम्बर पर कॉल कर लें सुविधा
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मेडिकल वैन को हड़ी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कहा कि राज्य में कोरोना के कारण बढ़ रहे संक्रमितों की संख्या को देखते हुए सरकार ने समन्वय बनाकर बेहतर बेहतर इलाज अस्पतालों में मिले इसे सुनिश्चित करने की कोशिश की है. इसके जरिए एक स्थान पर मरीजों की अत्यधिक भीड़ के कारण बेड नहीं मिलने से निजात मिलेगी. कोरोना मरीजों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार द्वारा यह पहल की गई है. जिसके तहत मरीजों को ऑक्सीजन युक्त बेड उपलब्ध कराया जायेगा. जो कोरोना संक्रमित मरीज इस सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं वे 104 नम्बर पर कॉल करके अपने निकटवर्ती जिला के अस्पताल में नि:शुल्क भर्ती हो सकते हैं.
10:11 April 24
डॉ सागर तिर्की की कोरोना से मौत
रांची जिला के बेड़ो प्रखंड़ मुख्यालय स्थित समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेड़ो में पदास्थापित और पूर्व प्रभारी चिकित्सा प्रभारी रहे डॉ सागर तिर्की की रिम्स के कोविड वार्ड में इलाज के दौरान मौत हो गई. इनके निधन की सूचना मिलते ही बेड़ो अस्पताल कर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई. इधर इनके निधन पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनीता प्रसाद ने शोक जताते हुए कहा कि हमने एक वरीय चिकित्सक जो हमेशा सेवा भाव में अपने को सम्पर्ति थे, हमारे अभिभावक भी थे उनको खो दिया.
10:10 April 24
सीएम सोरेन करेंगे कोविड सर्किट का उद्घाटन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज दो कोविड सर्किट का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. कोरोना मरीजों को अब कोविड सर्किट के माध्यम से सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. इसके तहत रांची और जमशेदपुर के अस्पतालों में मरीजों को अगर ऑक्सीजन युक्त बेड उपलब्ध नहीं होने पर, उन्हें निकटतम जिला में यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
07:29 April 24
24 घंटे में मिले 5,741 कोरोना के नए मरीज
पूरे देश समेत झारखंड में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. पिछले 24 घंटे में झारखंड में कोरोना के 5,741 नए केस मिले और 63 लोगों की जान गई है. राज्य में अब तक 29,35,516 लोगों को वैक्सीन दी गई है, जिसमें 25,33,007 लोगों को पहला डोज और 4,02,509 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है. शुक्रवार को 33,497 लोगों को वैक्सीन दी गई.