झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड कांग्रेस कोरोना मरीजों की सेवा करने वालों को करेगी सम्मानित, राज्यस्तरीय कार्यक्रम का करेगी आयोजन

झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की सेवा में जुटे लोगों को कांग्रेस सम्मानित करेगी. इसके लिए कांग्रेस एक राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित करेगी. इस आयोजन में डॉक्टर, पारा मेडिकलकर्मी, सफाईकर्मी, मीडियाकर्मी और बिजली विभाग के कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा.

congress felication ceremoney
कांग्रेस का सम्मान समारोह

By

Published : May 23, 2021, 5:23 PM IST

Updated : May 23, 2021, 5:32 PM IST

रांची:कोरोना काल में हर परेशानियों से जूझते हुए संक्रमित मरीजों की सेवा करने वाले लोगों को झारखंड कांग्रेस सम्मानित करेगी. इस महामारी में लोगों की परेशानियों को दूर करने वाले चिकित्सकों, नर्सों, पारा मेडिकलकर्मियों, सफाईकर्मियों, मीडियाकर्मियों और बिजली विभाग के कर्मचारियों को पार्टी की ओर से राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया जाएगा. झारखंड कांग्रेस ने इस संबंध में योजना बनाई है.

आलोक दुबे ने डॉक्टरों के प्रति जताया आभार

ये भी पढ़ें- कोरोना को लेकर गांव में हो रही तैयारी, जागरुकता में कमी से जनप्रतिनिधि और चिकित्सक परेशान

कांग्रेस ने थपथपाई अपर मुख्य सचिव की पीठ

कांग्रेस प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे के मुताबिक संक्रमण के दूसरे फेज में जिस तरह से मरीजों की संख्या बेहिसाब बढ़ी औरसैकड़ों चिकित्सक,नर्स, स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित हो गए. उस विकट काल में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह और उनकी पूरी टीम ने बड़े ही धैर्य और साहस का परिचय दिया और लोगों को भय के माहौल से बाहर निकाला. आलोक दुबे ने बताया कि अपर मुख्य सचिव और उनकी टीम के बेहतरीन काम के लिए अरूण कुमार को फोन कर आभार और कृतज्ञता व्यक्त की गई है.

कांग्रेस हुई कृषि विभाग की मुरीद

प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि जिस तरह से इस प्राकृतिक आपदा में चिकित्सकों, नर्स और पारा मेडिकलकर्मियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर मरीजों की सेवा की. इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. वहीं संक्रमण काल में मीडियाकर्मी भी लगातार सक्रिय रहे और मरीजों की परेशानियों से सरकार और प्रशासन को अवगत कराते रहे. लाल किशोरनाथ शाहदेव ने सफाई कर्मियों की भी प्रशंसा की और कहा इनकी वजह से भी महामारी को नियंत्रित करने में सफलता मिली. कांग्रेस प्रवक्ता ने संकट काल में बिजली की निर्बाध आपूर्ति के लिए बिजली कर्मियों का भी आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा इन सब को एक-एक कर चरणबद्ध तरीके से राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर पार्टी सम्मानित करेगी. लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कोरोना काल में वापस लौटे प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में ग्रामीण विकास और कृषि विभाग के काम की भी सराहना की, उन्होंने कहा पार्टी इन सबके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करती है.

निजी अस्पतालों पर भी आया प्यार

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि संकट की इस घड़ी में चाहे सरकारी अस्पताल हों या निजी अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर सभी का सराहनीय और मानवतापूर्ण व्यवहार रहा. उनके मुताबिक कुछ लोगों की नाराजगी प्राइवेट अस्पताल के संचालक के प्रति जरूर हो सकती है. लेकिन इसके बावजूद वहां कार्यरत डॉक्टर पर लोगों को जरा भी संदेह नहीं हैं. उन्होंने कहा कि संक्रमणकाल में चिकित्सकों, नर्सों, पारा मेडिकलकर्मियों, मीडियाकर्मियों और बिजली विभाग के कर्मचारियों ने सभी पदाधिकारियों-कर्मचारियों का उल्लेखनीय और सराहनीय योगदान रहा. राजेश कुमार ने कहा राज्यस्तरीय कार्यक्रम में कुछ लोगों को सांकेतिक रूप से सम्मानित कर सभी के प्रति आभार व्यक्त किया जाएगा.

Last Updated : May 23, 2021, 5:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details