झारखंड

jharkhand

महागठबंधन ने लगाई जीत की हैट्रिक, दीपक प्रकाश और बाबूलाल मरांडी को दे देना चाहिए इस्तीफा: राजेश ठाकुर

By

Published : May 2, 2021, 5:53 PM IST

Updated : May 2, 2021, 6:17 PM IST

मधुपुर विधानसभा उपचुनाव का फैसला महागठबंधन के पक्ष में आया है. इसको लेकर झारखंड कांग्रेस ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और बीजेपी विधायक दल के नेत बाबूलाल मरांडी से हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देने को कहा है.

jharkhand-congress-targeted-deepak-prakash-and-babulal-in-ranchi
राजेश ठाकुर

रांचीः झारखंड की महागठबंधन की सरकार बनने के बाद लगातार तीसरे उपचुनाव में गठबंधन दल के प्रत्याशी ने जीत हासिल की है. महागठबंधन के प्रत्याशी हफीजुल हसन ने भारतीय जनता पार्टी के गंगा नारायण सिंह को हराया है.

झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ने बीजेपी पर साधा निशाना

इसे भी पढ़ें- LIVE UPDATES: मधुपुर विधानसभा उपचुनाव-2021 हफीजुल अंसारी की जीत- JMM

इसको लेकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने रविवार को मधुपुर में महागठबंधन प्रत्याशी की जीत के बाद कहा कि महागठबंधन सरकार की यह जीत की हैट्रिक है. इससे पहले भी दो उपचुनाव में जीत हासिल की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि नैतिकता के आधार पर इस हार की जिम्मेदारी लेते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी को इस्तीफा दे देना चाहिए.

आगे उन्होंने कहा कि दुमका, बेरमो और अब मधुपुर विधानसभा उपचुनाव का फैसला महागठबंधन के पक्ष में आया है, जनता ने महागठबंधन के पक्ष में अपना वोट दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने एकजुटता के साथ और पूरी शिद्दत के साथ कोरोना काल में जो काम किया था. उसका नतीजा है कि तीन उपचुनाव गठबधन जीत चुकी है. उन्होंने कहा कि कहीं ना कहीं भारतीय जनता पार्टी ने दलबदलू को अपनी पार्टी में लाकर विधायक दल का नेता बनाया और पार्टी का अध्यक्ष बनाया है.

उधार के उम्मीदवार को जनता ने नकारा- कांग्रेस

इसका नतीजा यह है कि ऐसे लोगों को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नकार दिया है. कार्यकर्ताओं में गुस्सा था कि राज पलिवार जैसे समर्पित कार्यकर्ता को टिकट से महरूम किया गया और उधार के उम्मीदवार को टिकट दी गई. जिसका भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बदला ले लिया है. उन्होंने कहा कि इस हार की हैट्रिक के बाद दीपक प्रकाश और बाबूलाल मरांडी को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चहिए.

Last Updated : May 2, 2021, 6:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details