रांचीः केंद्र सरकार(Central government) ने कोरोना से मौत पर परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने से इनकार कर दिया है. जिसे झारखंड कांग्रेस(Jharkhand Congress) ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. सोमवार को झारखंड कांग्रेस के प्रवक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों की वजह से पूरे देश में कोरोना संक्रमण का फैलाव हुआ. इसके साथ ही संक्रमित मरीजों के इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं की गई. इससे देशभर में लाखों लोगों की जान चली गई.
यह भी पढ़ेंःकोविड से मौत पर परिजनों को ₹4 लाख मुआवजा नहीं दे सकते : केंद्र
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता(State Congress Spokesperson) आलोक कुमार दुबे ने कहा कि जीवन की कीमत लगाना असंभव है. सरकारी मुआवजा सिर्फ एक छोटी-सी सहायता हो सकती है, लेकिन मोदी सरकार यह भी करने को तैयार नहीं हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में शपथ पत्र देकर कहा है कि मुआवजा देने के लिए पैसा नहीं है, लेकिन कोरोना के दौरान सेंट्रल विस्टा और प्रधानमंत्री के लिए भव्य महल बनवाने के लिए 20 हजार करोड़ रुपये हैं.