झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा-पार्टी का दोहरा चरित्र आ रहा सामने - झारखंड न्यूज

वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है, लेकिन कांग्रेस का मानना है कि विपक्ष की बीजेपी की ओर से लगातार गठबंधन सरकार पर निशाना साधा जा रहा है.

jharkhand Congress targeted BJP
कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना

By

Published : Apr 22, 2020, 5:59 PM IST

रांची: प्रदेश कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी का दोहरा राजनीतिक चरित्र सामने आया है. क्योंकि राज्य सरकार लगातार केंद्र सरकार से सहयोग मांगती रही है, लेकिन सहयोग नहीं मिल पा रहा है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने बुधवार को बीजेपी द्वारा लगातार सरकार पर लगाए जा रहे आरोपों को लेकर कहा है कि प्रवासी मजदूर फंसे रहने, राज्य के छात्रों के दूसरे राज्यों में फंसे रहने, साथ ही अन्य लोगों के बाहर फंसे हुए रहने को लेकर चिंता स्वाभाविक है. लेकिन कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए राज्य सरकार को जिस प्रकार से दोषी ठहराने का बीजेपी लगातार प्रयास कर रही है. कहीं न कहीं यह दोहरी राजनीतिक चरित्र को सामने ला रही है.

देखें पूरी खबर

उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार केंद्र सरकार से लगातार वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव और प्रवासी मजदूरों समेत छात्रों को वापस लाने के लिए सहयोग मांग रही है, लेकिन केंद्र सरकार से पूरा सहयोग अब तक नहीं मिल पाया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी कभी विधायक फंड के नाम पर उपवास करती है. कभी प्रवासी मजदूर और छात्रों के वापसी के नाम पर आरोप लगाती है, जबकि जो राज्य का हिस्सा है वह भी केंद्र सरकार की ओर से नहीं दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details