रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस निगरानी समिति लगातार देशभर से प्रवासी मजदूरों के वापसी के लिए प्रयासरत है. लगातार केंद्रीय नेतृत्व इसके लिए निर्देश भी दे रही है, साथ ही अन्य राज्यों की तरफ से प्रवासी मजदूरों की सूची मुहैया कराई जा रही है, जिसके तहत झारखंड प्रदेश कांग्रेस राहत पहुंचाने का काम कर रही है.
प्रवासी मजदूरों और विद्यार्थियों को लाने के लिए कांग्रेस कर रही पहल, तैयार की जा रही सूची - झारखंड में प्रवासी मजदूरों की सूची तैयार
प्रवासी मजदूरों और विद्यार्थियों की वापसी के लिए झारखंड कांग्रेस लगातार प्रयासरत है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर राहत कार्य पहुंचाने में जुटी हुई है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने बताया कि प्रवासी मजदूरों और विद्यार्थियों को वापस लाने के लिए सूची तैयार की जा रही है.
![प्रवासी मजदूरों और विद्यार्थियों को लाने के लिए कांग्रेस कर रही पहल, तैयार की जा रही सूची jharkhand Congress taking initiative to bring migrant workers and students](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7265181-thumbnail-3x2-ss.jpg)
कांग्रेस पहुंचाएगी प्रवासी मजदूरों को राहत
देखें पूरी खबर
इसे भी पढ़ें:-रांची: लॉकडाउन 4 में किताब और स्टेशनरी दुकानों को मिली छूट, अपर बाजार में खुली दुकानें
वहीं, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश गुप्ता ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस तक प्रवासी मजदूरों और विद्यार्थियों की सूची पहुंच रही है. उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तर तक प्रवासी मजदूरों और उस इलाके में फंसे विद्यार्थियों की सूची तैयार की जा रही है और दूसरे राज्यों के कांग्रेस संगठन भी इस ओर बेहतर कार्य कर रही है.