रांची: जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय विधायक सरयू राय ने सरकारी विभागों में सिलेक्टेड संचिकाओं के कथित रूप से नष्ट होने के मामले में मुख्य सचिव को खत लिखा है. इस पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कहा कि इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है.
कांग्रेस ने कहा अगर कोई आम व्यक्ति भी दस्तावेज नष्ट होने की आशंका जताता है, तो जांच होती है. ऐसे में सरयू राय विधायक है, तो उनके जताई गई आशंका पर जांच होनी चाहिए. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शमशेर आलम ने गुरुवार को कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में कहा कि सरयू राय रघुवर कैबिनेट के मंत्री रहे हैं.