झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरयू राय के खत को गंभीरता से लेना चाहिए, मुख्य सचिव को अविलंब करनी चाहिए कार्रवाई: कांग्रेस - सिलेक्टेड संचिकाओं के कथित रूप से नष्ट किया जा रहा

जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय विधायक सरयू राय ने सरकारी विभागों में सिलेक्टेड संचिकाओं के कथित रूप से नष्ट करने के मामले में मुख्य सचिव को खत लिखा है. जिस पर प्रदेश कांग्रेस ने कहा है कि इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है.

jharkhand congress supports Saryu Rai on the alleged destruction of selected files
कांग्रेस प्रदेश कार्यालय

By

Published : Dec 26, 2019, 7:43 PM IST

रांची: जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय विधायक सरयू राय ने सरकारी विभागों में सिलेक्टेड संचिकाओं के कथित रूप से नष्ट होने के मामले में मुख्य सचिव को खत लिखा है. इस पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कहा कि इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है.

देखें पूरी खबर

कांग्रेस ने कहा अगर कोई आम व्यक्ति भी दस्तावेज नष्ट होने की आशंका जताता है, तो जांच होती है. ऐसे में सरयू राय विधायक है, तो उनके जताई गई आशंका पर जांच होनी चाहिए. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शमशेर आलम ने गुरुवार को कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में कहा कि सरयू राय रघुवर कैबिनेट के मंत्री रहे हैं.

शमशेत आलम

ये भी देखें-रघुवर दास के खिलाफ केस वापस लेंगे हेमंत सोरेन!, BJP ने कहा- आधिकारिक जानकारी नहीं

ऐसे में वह रघुवर दास के क्रियाकलाप को नजदीक से जानते हैं, अगर उन्होंने मुख्य सचिव को खत लिखा है तो इसे गंभीरता से लेकर मुख्य सचिव को संज्ञान में लेना चाहिए और समय रहते इस पर कार्रवाई करनी चाहिए. बता दें कि महत्वपूर्ण सरकारी विभागों में सिलेक्टेड संचिकाओं के कथित रूप से नष्ट होने के मामले पर सरयू राय ने मुख्य सचिव डीके तिवारी को एक पत्र भेजा है. साथ ही उन्होंने कहा कि इसकी जांच एसीबी से कराई जाए.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details