रांची:झारखंड कांग्रेस के प्रवक्ता आलोक दुबे ने आम बजट 2021 में मनरेगा की हिस्सेदारी घटाए जाने पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी के दौर में मनरेगा की वजह से ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था बची रही, लेकिन इस आम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मनरेगा के आवंटन में 15 फीसदी की कमी कर दी. इससे साफ है कि केंद्र की मोदी सरकार को गरीब और अकुशल मजदूरों की कोई चिंता नहीं है.
केंद्र सरकार को नहीं है मजदूरों की चिंता
दुबे ने कहा कि कोरोना महामारी के समय दूसरे राज्यों से जब मजदूर लौटे थे उस समय झारखंड के ग्रामीण विकास विभाग की पहल पर रिकॉर्ड मानव दिवस का सृजन किया गया था. झारखंड बनने के बाद से लेकर अब तक कभी इतना मानव दिवस का सृजन नहीं हुआ था. जाहिर है कि मनरेगा के कारण गांव के मजदूरों को काम मिलता रहा है. केंद्र सरकार को मजदूरों की चिंता होती तो मनरेगा का आवंटन बढ़ाया गया होता.