झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने चुनाव परिणाम पर दी प्रतिक्रिया, कहा- एग्जिट पोल और रुझानों में अंतर नहीं - कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करेगी

Jharkhand Congress State President reaction. चार राज्यों के चुनाव काउंटिंग के रूझान पर झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि शुरुआती रुझान और एग्जिट पोल में ज्यादा अंतर नहीं होता है. उन्होंने फाइनल नतीजे में कांग्रेस का अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद जतायी है.

http://10.10.50.75//jharkhand/03-December-2023/jh-ran-02-congressneveersaputo-7210345_03122023133318_0312f_1701590598_899.jpg
Jharkhand Congress State President Reaction

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 3, 2023, 3:59 PM IST

झारखंड कांग्रेस कार्यालय में कार्यक्रम के दौरान चार राज्यों के मतगणना के रुझान पर प्रतिक्रिया देते कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर.

रांची: आज चार राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना के रुझान के बीच झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद, अमर शहीद खुदीराम बोस की जयंती और 1971 की लड़ाई के नायक परमवीर अल्बर्ट एक्का की पुण्यतिथि मनायी गई. झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा, महानगर अध्यक्ष कुमार राजा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने वीर सपूतों को याद किया और उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

देश के प्रथम राष्ट्रपति और महान स्वतंत्रता सेनानी डॉ राजेंद्र प्रसाद की भी आज जयंती है. बिहार के सिवान जिले के जीरादेई गांव में तीन दिसंबर 1884 को राजेंद्र प्रसाद का जन्म हुआ था. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में उन्होंने अपनी अहम भूमिका निभाई थी. भारत के संविधान निर्माण में भी डॉ राजेंद्र प्रसाद की अहम भूमिका थी. खुदीराम बोस का जन्म तीन दिसंबर 1889 को बंगाल प्रेसिडेंसी के मिदनापुर जिले में हुआ था. प्रफुल चाकी के साथ मिलकर खुदीराम बोस ने मुजफ्फरपुर के मजिस्ट्रेट को बम मारा था.11 अगस्त 1908 में मुजफ्फरपुर जेल में उन्हें फांसी दे दी गई थी.

परमवीर अल्बर्ट एक्का की पुण्यतिथि आजः भारत के वीर सपूत और झारखंड के लाल परमवीर अल्बर्ट एक्का की आज पुण्यतिथि है. आज ही के दिन 1971 में भारत-पाक युद्ध के समय अल्बर्ट एक्का ने अपनी वीरता और अदम्य साहस का परिचय देते हुए वीर गति को प्राप्त किया था. अल्बर्ट एक्का के पिता जूलियस एक्का भी सेना में थे और द्वितीय विश्वयुद्ध में हिस्सा लिया था.

चुनाव काउंटिंग के रुझान पर राजेश ठाकुर ने दी प्रतिक्रियाः महापुरुषों को श्रद्धांजलि देने के बाद राजेश ठाकुर ने चार राज्यों के मतगणना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि रुझान और एग्जिट पोल में ज्यादा अंतर नहीं होता. फाइनल नतीजे में कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करेगी. गौरतलब हो कि चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के रुझान में कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करती नहीं दिख रही है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details