रांचीः झारखंड मुक्ति मोर्चा से बढ़ी खटास के बीच कांग्रेस आत्ममंथन करने में जुटी है. झारखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे पार्टी विधायक और कोऑर्डिनेशन कमेटी के सदस्यों से बात कर रहे हैं. वो बारी बारी से उनकी राय जान रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस भवन के बंद कमरे में प्रभारी के समक्ष विधायक खुलकर अपनी बातें रख रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने गठबंधन में आ रही दरार पर कहा कि शाम तक कार्यकर्ताओं, विधायकों और कोऑर्डिनेशन कमेटी की राय जानने के बाद ही पार्टी कोई फैसला लिया जाएगा.
महागठबंधन में रार! कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे की विधायक और कोऑर्डिनेशन कमेटी के सदस्यों से वन टू वन चर्चा - कांग्रेस कॉर्डिनेशन कमिटी
झारखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे विधायक और कोऑर्डिनेशन कमेटी के सदस्यों से बात कर रहे हैं. जिसमें उनकी राय जानने की कोशिश की जा रही है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने गठबंधन में दरार पर कहा कि सभी की राय जानने के बाद शाम तक कोई फैसला लिया जाएगा.
कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने अपने पिता फुरकान अंसारी को टिकट नहीं मिलने पर दुख जताते हुए कहा कि झामुमो ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपमानित किया है. उन्होंने कहा कि गठबंधन में सभी दलों को साथ लेकर चलना चाहिए. बड़े भाई अपने हित में छोटे भाई का खयाल ना रखे. यह ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि सभी कांग्रेस विधायक और मंत्री अपनी भावना से प्रदेश प्रभारी को अवगत करा दिया है. अब उन्होंने निर्णय लेना है.
पूर्व मंत्री और कांग्रेस कॉर्डिनेशन कमिटी के सदस्य केएन त्रिपाठी ने कहा कि गठबंधन में आई खटास के लिए जेएमएम दोषी है. उन्होंने सभी मुद्दों पर जेएमएम से दो टूक बात करने की सलाह देते हुए कहा कि सरकार चलाना सिर्फ कांग्रेस की जिम्मेवारी नहीं है, बल्कि झारखंड मुक्ति मोर्चा का भी है. उन्होंने कहा कि गठबंधन किसी की मर्जी से नहीं चलेगी. उन्होंने कहा कि ना सरकार का कॉर्डिनेशन कमिटी बनी और ना ही कॉमन मिनिमम प्रोग्राम. अब राज्यसभा चुनाव में भी कांग्रेस के साथ धोखा हुआ है.