रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव जल्द ही होने वाले हैं. विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, सभी पार्टियां पूरी जोर शोर से जीत की तैयारी में लग गई है. बीजेपी, झामुमो, झाविमो हो या कांग्रेस सभी चुनाव की तैयारी में पूरी तरह से जुट गई है. तैयारियों का जायजा लेने ही झारखंड कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह सोमवार को राजधानी रांची पहुंचे. इस दौरान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.
कांग्रेस कर रही है तैयारी
रांची पहुंचने के बाद एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए आरपीएन सिंह ने बताया कि चुनाव की तैयारी को लेकर कांग्रेस लगातार अपने नेताओं के साथ बैठक कर रही है, ताकि आगामी चुनाव में पार्टी राज्य में बेहतर परिणाम कर सके. वहीं उन्होंने रघुवर सरकार पर हमला करते हुए कहा कि जिस प्रकार से पिछले 5 सालों में भाजपा ने वादा करके जनता को ठगने का काम किया है उसको इस बार कांग्रेस उजागर करने का काम करेगी.