झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह पहुंचे रांची, महागठबंधन पर कुछ भी कहने से किया इन्कार - Jharkhand Congress state in charge

झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा का जायजा लेने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह रांची पहुंचे. इस दौरान उन्होंने महागठबंधन पर कुछ भी कहने से इन्कार किया.

आरपीएन सिंह

By

Published : Sep 30, 2019, 11:38 PM IST

रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव जल्द ही होने वाले हैं. विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, सभी पार्टियां पूरी जोर शोर से जीत की तैयारी में लग गई है. बीजेपी, झामुमो, झाविमो हो या कांग्रेस सभी चुनाव की तैयारी में पूरी तरह से जुट गई है. तैयारियों का जायजा लेने ही झारखंड कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह सोमवार को राजधानी रांची पहुंचे. इस दौरान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.

देखें पूरी खबर


कांग्रेस कर रही है तैयारी
रांची पहुंचने के बाद एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए आरपीएन सिंह ने बताया कि चुनाव की तैयारी को लेकर कांग्रेस लगातार अपने नेताओं के साथ बैठक कर रही है, ताकि आगामी चुनाव में पार्टी राज्य में बेहतर परिणाम कर सके. वहीं उन्होंने रघुवर सरकार पर हमला करते हुए कहा कि जिस प्रकार से पिछले 5 सालों में भाजपा ने वादा करके जनता को ठगने का काम किया है उसको इस बार कांग्रेस उजागर करने का काम करेगी.

यह भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव 2019: नाला सीट से जेएमएम विधायक रवींद्रनाथ महतो का रिपोर्ट कार्ड


17 वर्षों से भाजपा कर रही है राज
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा कि राज्य गठन के बाद पिछले 19 वर्षों में 17 सालों तक बीजेपी की सरकार रही है, लेकिन उसके बावजूद भाजपा ने राज्य में विकास का कोई काम नहीं किया. वहीं उन्होंने राज्य में बिजली व्यवस्था को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि झारखंड में कोयले की पर्याप्त मात्रा रहने के बावजूद बीजेपी ने पूर्ण बिजली व्यवस्था लागू करने के वादे को भी पूरा नहीं किया, जो रघुवर सरकार की विफलता को दर्शाती है.


महागठबंधन पर कुछ भी कहने से किया इन्कार
वहीं आरपीएन सिंह ने आगामी विधानसभा में महागठबंधन पर कुछ भी कहने से इन्कार किया. उन्होंने कहा कि जब तक सब साफ नहीं हो जाता कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. जैसे ही सबसे मिलकर निर्णय ले लिया जाएगा, इसकी घोषणा कर दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details