झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: केंद्र सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस चला रही अभियान, कहा- बीजेपी ने खाली किया राज्य का खजाना - झारखंड कांग्रेस जनता के वादों को पूरा करेगी

झारखंड कांग्रेस पार्टी अनलॉक के बाद केंद्र सरकार को घेरने के लिए लगातार कार्यक्रम चला रही है. कांग्रेस केंद्र सरकार को पेट्रोल-डीजल की मूल्य में बढ़ोतरी, भारत-चीन सीमा पर वर्तमान हालात पर घेरने में जुट गई है. वहीं कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शमशेर आलम ने कहा कि पार्टी ने चुनाव से पहले जो संकल्प पत्र तैयार किया था, उसे हर हाल में पूरा किया जाएगा.

jharkhand Congress running program to surround central government
केंद्र सरकार को घेरने में जुटी कांग्रेस

By

Published : Jul 5, 2020, 9:44 PM IST

रांची: कोरोना संकट के दौरान अनलॉक के बाद झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी लगातार कार्यक्रम चला रही है, जिसके तहत केंद्र की बीजेपी सरकार को पेट्रोल-डीजल की मूल्यवृद्धि, भारत-चीन सीमा पर वर्तमान हालात पर घेरने में लगी हुई है. ऐसे में अब झारखंड की जनता की निगाहें सरकार और कांग्रेस पार्टी के चुनाव से पहले किए गए वादों पर टिकी हुई है, क्योंकि जब पार्टी अपने कार्यक्रम चला रही है, तो लोगों को उम्मीद है कि उनसे किए गए वादों को भी पूरा किया जाएगा.

देखें पूरी खबर
कांग्रेस पार्टी की ओर से चुनाव से पहले किए गए वादों को लेकर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि कोरोना काल में कांग्रेस पार्टी और सरकार का ध्यान लोगों की जीवन बचाने की ओर था और किसी भी तरह की समस्या आम लोगों को न हो, इस पर विशेष ध्यान दिया गया, पार्टी के मंत्रियों ने राज्य की जनता को कोरोना काल में बेहतर सुविधा मुहैया कराने का काम किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार खजाना खाली करके गई थी, ऐसे में सरकार को राजस्व और आम लोगों की भी चिंता है, सभी मोर्चे पर काम किया जा रहा है, जल्द ही धरातल पर कार्य दिखने लगेंगे.
वहीं, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शमशेर आलम ने कहा कि पार्टी ने चुनाव से पहले जो संकल्प पत्र तैयार किया था, उसे हर हाल में पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे भी लोगों को रोजगार देने का काम किया गया है और आने वाले समय में संकल्प पत्र में शामिल हर विषय को अमलीजामा पहनाया जाएगा. ऐसे में जिस तरह से कांग्रेस पार्टी पहले की तरह लगातार कार्यक्रम चला रही है. इससे यह साफ हो गया है कि कोरोना अब रुकावट नही रही है. इस लिहाज से जनता को किए गए वादों को पूरा करना अब पार्टी की प्राथमिकता होनी चाहिए है, जिसका जनता को इंतजार है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details