रांचीः झारखंड कांग्रेस की ओर से सोमवार को दक्षिण छोटानागपुर प्रमंडल स्तरीय कांग्रेस पदाधिकारी प्रतिनिधि सम्मेलन आयोजित किया गया. इस सम्मेलन में पार्टी ने कार्यकर्ताओं की असमंजस को दूर की है. पार्टी के वरीय नेताओं ने कहा कि हमारा संघर्ष भाजपा से है. सहयोगी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा से गठबंधन है. इससे विरोध नहीं हो सकता है. पूर्व केंद्रीय सुबोधकांत सहाय और प्रभारी अविनाश पांडे ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम टेंडर, ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए सत्ता में नहीं आये हैं. इस मानसिकता से कार्यकर्ता बाहर निकले.
यह भी पढ़ेंःसंथाल परगना कांग्रेस का संवाद कार्यक्रम, प्रभारी अविनाश पांडे ने दिए मिशन 2024 की सफलता के टिप्स
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि संगठन को मजबूत करना है. इसको लेकर सदस्यता अभियान को गंभीरता से संचालित करना होगा. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही कॉमन मिनिमम प्रोग्राम और समन्वय समिति को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखेंगे, ताकि जनता से किए वादे को पूरा किया जा सके. भाजपा टकटकी लगाए बैठी है कि गठबंधन में विवाद हो और उसका फायदा उठाया जा सके.
अविनाश पांडे ने कहा कि प्रमंडलीय स्तर पर रांची, हजारीबाग और दुमका में प्रतिनिधि संवाद हो चुका है. अब 12 और 13 मार्च को पलामू और कोल्हान में संवाद होगा. इसके बाद जिला स्तर पर संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबोधकांत सहाय ने कहा कि पंचायत चुनाव दलीय आधार पर नहीं होता है. लेकिन ज्यादा से ज्यादा कांग्रेस की विचारधारा वाले लोग पंचायत चुनाव जीतें, यह हम कार्यकर्ताओं को सुनिश्चित करना होगा.
कार्यक्रम के दौरान सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी की नीतियों को घर घर पहुंचाने और कांग्रेस को मजबूत बनाने का संकल्प लिया. इसके साथ ही पार्टी के वरीय नेताओं से मांग की कि राहुल गांधी रांची आएं. इसपर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि आपकी बात राहुल गांधी तक पहुंचा देंगे, ताकि राहुल गांधी जल्द झारखंड आ सकें.