झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने आर्थिक पैकेज को बताया ऊंट के मुंह में जीरा, कहा- अब धरातल पर कितना मिलेगा लाभ, इसका है इंतजार - विशेष आर्थिक पैकेज न्यूज

कांग्रेस ने आर्थिक पैकेज को ऊंट के मुंह में जीरा करार दिया है. इसके साथ ही प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि हर सेक्टर के लिए एक पैकेज की जरूरत है तभी इस संकट की घड़ी में राहत मिल सकेगी.

congress reaction on  special economic package
लाल किशोरनाथ शाहदेव

By

Published : May 13, 2020, 8:14 PM IST

रांची: केंद्र सरकार के आर्थिक पैकेज को कांग्रेस ने ऊंट के मुंह में जीरा करार दिया है. प्रदेश कांग्रेस का मानना है कि हर सेक्टर के लिए एक पैकेज की जरूरत है. जिसकी मांग लगातार की जाती रही है ताकि लॉकडाउन के इस संकट की घड़ी में राहत मिल सके.

देखें पूरी खबर

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने वित्त मंत्री के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद बुधवार को कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में कहा कि लॉकडाउन के 50 दिन की अगर बात करें तो लगभग 15 लाख करोड़ रुपए का नुकसान एमएसएमईस सेक्टर को हुआ है. उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री ने एमएसएमईस सेक्टर को लेकर किए गए घोषणा काफी ही नहीं बल्कि ऊंट के मुंह में जीरा के समान है.

ये भी देखें-जवान की मौत के बाद परिवार के सामने भूखे मरने की नौबत, पत्तल बनाकर भूख मिटाने की कर रहे जुगाड़

हालांकि उन्होंने कहा है कि पार्टी की ओर से हमेशा हर सेक्टर को एक विशेष पैकेज की जरूरत को लेकर मांग की जाती रही है ताकि लॉकडाउन के इस संकट की घड़ी में उन्हें सहायता मिल सके. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने एक कदम जरूर बढ़ाया है लेकिन अब इंतजार कर रहे हैं कि आने वाले समय में इसका कितना लाभ धरातल पर पहुंच पाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details