रांची: केंद्र सरकार के आर्थिक पैकेज को कांग्रेस ने ऊंट के मुंह में जीरा करार दिया है. प्रदेश कांग्रेस का मानना है कि हर सेक्टर के लिए एक पैकेज की जरूरत है. जिसकी मांग लगातार की जाती रही है ताकि लॉकडाउन के इस संकट की घड़ी में राहत मिल सके.
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने वित्त मंत्री के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद बुधवार को कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में कहा कि लॉकडाउन के 50 दिन की अगर बात करें तो लगभग 15 लाख करोड़ रुपए का नुकसान एमएसएमईस सेक्टर को हुआ है. उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री ने एमएसएमईस सेक्टर को लेकर किए गए घोषणा काफी ही नहीं बल्कि ऊंट के मुंह में जीरा के समान है.