झारखंड कांग्रेस नेता प्रेस को संबोधित करते हुए रांची: झारखंड में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी राज्य में रविवार (26 मार्च) को संकल्प सत्याग्रह कर रही है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म हो जाने का आक्रोश पार्टी के नेताओं में हर तरफ दिख रहा है. इसे लेकर देश की सबसे पुरानी पार्टी संकल्प सत्याग्रह कर रही है, साथ ही अडाणी-हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद पूरे मामले की JPC से जांच कराने की मांग कर रही है.
ये भी पढ़ेंःRahul Gandhi Disqualified: कांग्रेस की कड़ी प्रतिक्रिया, कहा- लोकतंत्र की हुई है हत्या, न्याय के लिए सड़क पर उतरेंगे
कांग्रेस के ये नेता हुए शामिल: रांची मोरहाबादी स्थित बापू प्रतिमा स्थल के पास से कांग्रेस ने संकल्प सत्याग्रह शुरू किया. इसमें प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के साथ साथ विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, पूर्व मंत्री तथा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, महिला कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गुंजन सिंह सहित बड़ी संख्या में नेता कार्यकर्ता शामिल हुए.
वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने क्या कहा: सत्याग्रह में शामिल प्रदेश के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि आज सच की आवाज को दबाया जा रहा. राहुल गांधी जब सच बोलते हैं तो उनकी आवाज को दबाने की कोशिश की जाती है. कभी संसद में उनके भाषण में व्यवधान उत्पन्न कर दिया जाता है. आनन फानन में बिना प्रक्रिया पूरी किये उनकी लोकसभा सदस्यता समाप्त कर दी गयी. ऐसे में अब जनता के बीच जाना, सड़क पर संघर्ष करना और संकल्प सत्याग्रह का रास्ता बचा है. इसी माध्यम से मोदी सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाने का विकल्प बचा है. कहा लोकतंत्र और आजादी को बचाये रखने के लिए कांग्रेस संघर्ष करती रहेगी.
प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने क्या कहाःकांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने संकल्प सत्याग्रह को लेकर कर कहा कि हम महात्मा गांधी के वंशज हैं. बापू के बताएं रास्ते पर चलने वाले लोग हैं. उन्होंने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी ने अडाणी और पीएम मोदी के जिस नापाक गठजोड़ पर आवाज उठाना शुरू किया था, उसे दबाने की कोशिश हुई है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज प्रदेश भर में संकल्प सत्याग्रह हो रहा है. जिस तरह बापू ने ईस्ट इंडिया कंपनी को देश से बाहर किया था उसी तरह अडाणी रूपी कंपनी को हम संघर्ष कर बाहर का रास्ता दिखाएंगे.
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने क्या कहाःपूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि घोर पूंजीवादी व्यवस्था के तहत केंद्र सरकार गलत तरीके से अडाणी को मदद कर रही है. उनके नेता सवाल पूछ रहे हैं कि शेल कंपनियों ने 20 हजार करोड़ रुपये अडाणी की कम्पनी में निवेश किया. वह शेल कंपनी किसकी है? मोदी यह क्यों नहीं बताते की किसके कहने पर एलआईसी और एसबीआई ने करोड़ों रुपये का निवेश किया. वह भी तब जब अडाणी की कम्पनी का शेयर भाव धराशाई हो रहा था. सुबोधकांत सहाय ने कहा कि हमने घोषित इमरजेंसी भी देखी है. लेकिन आज जो हो रहा है उसके मुकाबले वह कुछ नहीं था. सुबोधकांत सहाय ने कहा कि कोर्ट में तो 30 दिन का मोहलत दिया था. फिर 24 घंटे में ही राहुल गांधी की सदस्यता क्यों समाप्त कर दी गयी.
विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने क्या कहा:कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और केंद्र की सरकार ने संवैधानिक संस्था को प्रभावित करने का काम करती आ रही है. उन्होंने कहा कि गुरुवार (23 मार्च) को तारीख को कोर्ट का फैसला आता है. शुक्रवार (24 मार्च) को सदस्यता चली जाती है. जबकि कोर्ट के ऑर्डर निकलने में ही कई दिन लग जाते हैं. यह साफ है कि स्पीकर ने किसी के दवाब में आनन फानन में राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त की है. संघर्ष जारी रहेगा.