झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेस का जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन, झारखंड से भी भारी संख्या में कार्यकर्ता होंगे शामिल

दिल्ली के जंतर मंतर में मणिपुर हिंसा के विरोध में कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में झारखंड के कांग्रेसी नेता भी बड़ी संख्या में शामिल होंगे.

Jharkhand Congress
मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेस का जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन

By

Published : Aug 3, 2023, 12:49 PM IST

रांची:तीन महीने से अधिक समय से मणिपुर में जारी जातीय हिंसा और आदिवासी कुकी महिलाओं को निर्वस्त्र करने की घटना के विरोध में 03 अगस्त को कांग्रेस पार्टी दिल्ली के जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रही है. इसमें झारखंड से भी बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता भी दिल्ली पहुंचे हैं. बंधु तिर्की ने मणिपुर सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें:INDIA का भाजपा पर हमला, कहा- मणिपुर पर केंद्र की चुप्पी चिंताजनक

अक्षम नेतृत्व को बताई वजह:रांची के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से बातचीत के क्रम में कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने इसकी जानकारी दी. महिलाओं के साथ हुए दुर्व्यवहार एवं अमानवीय घटना के विरोध में कांग्रेस ने इस कार्यक्रम की जानकारी दी. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेंद्र सिंह के अक्षम नेतृत्व की वजह से आज मणिपुर जल रहा है.

ऐसे कैसे बचेंगी देश की बेटियां:बंधु तिर्की ने कहा कि मणिपुर की घटना पूरे देश को शर्मसार करने वाली है और इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है. बंधु तिर्की ने कहा कि क्या बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के नारा से देश की बेटियां बच जाएंगी. कहा कि भाजपा के नेता यह बताएं कि इस तरह देश की बेटियां कैसे बचेंगी? उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ दरिंदगी के खिलाफ वायरल वीडियो, दिल दहला देने वाली है.

मणिपुर की सरकार ने क्या किया:बंधु तिर्की ने कहा कि चुनावी सभाएं तो करते हैं लेकिन मणिपुर पर चुप्पी साधे हुए हैं. कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मणिपुर के मुद्दे पर सदन में जवाब देकर देश की जनता को बताएं कि आदिवासियों पर जुल्म रोकने के लिए उन्होंने और मणिपुर की सरकार ने क्या क्या किया है. उन्होंने कहा कि तीन महीनों से मणिपुर राज्य में जातीय हिंसा जारी है.

अविलंब सरकार को बर्खास्त करें:केन्द्र एवं राज्य की भाजपा सरकार हिंसा रोकने में नाकाम रही है. सैकड़ों लोगों की नृशंस हत्या की गई. लाखों लोग बेघर हो गए हैं. करीब 60 हजार से ज्यादा लोग राहत कैंपों में बेहद कठिन हाल में रहने को मजबूर हैं. बंधु तिर्की ने कहा कि अविलंब मणिपुर की राज्य सरकार को बर्खास्त करें.

कांग्रेस प्रदेश महासचिव ने क्या कहा:कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने आरोप लगाया कि मणिपुर की सरकार के संरक्षण में वहां के आदिवासी कुकी समुदाय के लोगों के खिलाफ जुल्म कर रहे है. प्रदेश महासचिव सह कार्यालय प्रभारी अमुल्य नीरज खलखो ने कहा कि आदिवासी समुदाय पर जुल्म होते देखने के बावजूद कांग्रेस मूकदर्शक बनकर नहीं रह सकती. कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन कर मणिपुर हिंसा के खिलाफ कल प्रदर्शन करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details