झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड कांग्रेस के नए प्रभारी अविनाश पांडेय रांची पहुंचे, बिरसा एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत - jharkhand politics

झारखंड कांग्रेस के नए प्रभारी अविनाश पांडेय पदभार ग्रहण करने के बाद शनिवार को पहली बार रांची पहुंचे. रांची पहुंचने के बाद एयरपोर्ट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान उनके साथ झारखंड कांग्रेस के सह प्रभारी उमंग सिंघार भी रहे.

Jharkhand Congress new in-charge Avinash Pandey reached Ranchi
झारखंड कांग्रेस के नए प्रभारी अविनाश पांडेय रांची पहुंचे

By

Published : Jan 29, 2022, 1:30 PM IST

Updated : Jan 29, 2022, 2:18 PM IST

रांची: झारखंड कांग्रेस के नए प्रभारी अविनाश पांडेय पदभार ग्रहण करने के बाद शनिवार को पहली बार रांची पहुंचे. रांची पहुंचने के बाद एयरपोर्ट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इस मौके पर राज्य सरकार के कई मंत्री एवं झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी मौजूद रहे. इन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ अविनाश पांडे जिंदाबाद के नारे बुलंद किए.

ये भी पढ़ें-झारखंड कांग्रेस में सांगठनिक बदलाव पर AICC से समीक्षा की मांगः कहा- आरपीएन के सभी फैसले पर पुनर्विचार करे आलाकमान

शनिवार को एयरपोर्ट पर सत्ता की हनक दिखी. झारखंड कांग्रेस के प्रभारी का स्वागत करने कार्यकर्ता उमड़े तो सभी नियम-कायदे धरे के धरे रह गए. सत्तारूढ़ दल के कार्यकर्ता अनियंत्रित हो गए. भीड़ ने सभी राज्य सरकार के नियम-कायदे और कोविड गाइडलाइन को एयरपोर्ट पर कुचल कर रख दिया. इस दौरान बेधड़क कोविड गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई गईं . किसी ने न मास्क का खयाल रखा और न सोशल डिस्टेंसिंग को तवज्जो दी.

देखें पूरी खबर

सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता एयरपोर्ट पर कांग्रेस के समर्थन में नारे लगाते दिखे तो वहीं अविनाश पांडेय जिंदाबाद का नारा लगाकर नए प्रभारी का स्वागत किया. कांग्रेस पार्टी की तरफ से एयरपोर्ट पर नए प्रभारी का स्वागत करने के लिए ढोल नगाड़े का भी इंतजाम किया गया था. एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए नए कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के प्रति कार्यकर्ताओं का उत्साह देखकर वह काफी खुश हैं, बस उनके इसी उत्साह को बरकरार रखना है ताकि झारखंड के साथ पूरे देश में कांग्रेस जनता का कल्याण करने में सक्षम हो.


नए प्रभारी अविनाश पांडेय के साथ झारखंड कांग्रेस के सह प्रभारी उमंग सिंघार भी रांची पहुंचे हैं. इसके बाद दोनों सीधे सर्किट हाउस रांची के लिए रवाना हुए. एयरपोर्ट पर झारखंड कांग्रेस के नए प्रभारी का स्वागत करने मंत्री बन्ना गुप्ता मंत्री आलमगीर आलम के साथ विधायक बंधु तिर्की, विधायक प्रदीप यादव, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर,अलोक दुबे, राजेश गुप्ता के साथ कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Last Updated : Jan 29, 2022, 2:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details