झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस के महासचिव मोतीलाल वोरा का निधन, झारखंड कांग्रेस में शोक की लहर - मोतीलाल वोहरा के निधन पर रामेश्वर उरांव ने जताया शोक

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव सह वरीष्ठ कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा का निधन हो गया. उनके निधन पर झारखंड कांग्रेस कमेटी ने दुख व्यक्त की है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि मोतीलाल वोरा के निधन से व्यक्तिगत रूप में गहरा सदमा लगा है.

jharkhand-congress-mourns-death-of-motilal-vora-in-ranchi
मोतीलाल वोरा का निधन

By

Published : Dec 21, 2020, 6:26 PM IST

रांची: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव सह वरीष्ठ कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा के निधन पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, विधायक दल नेता सह ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ताओं, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गहरी संवेदना और दुख प्रकट किया है. मोतीलाल वोरा के निधन से झारखंड कांग्रेस में शोक की लहर है.

रामेश्वर उरांव ने शोक व्यक्त की
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि मोतीलाल वोरा के निधन से व्यक्तिगत रूप में गहरा सदमा लगा है, उनके साथ एक युग का अंत हो गया, उन्हें करीब से जानने का मौका मिला था, उनका प्यार, मधुर स्वभाव और सरलता हमेशा याद आएगी. उन्होंने कहा कि मोतीलाल वोरा का आकस्मिक निधन कांग्रेस परिवार और भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है. उनके शोक संतप्त परिवार और उनके शुभचिंतकों के प्रति उन्होंने अपनी गहरी संवेदना और दुख प्रकट की है, साथ ही ईश्वर से प्रार्थना की है कि उन्हें अपने चरणों में स्थान दें.


कांग्रेस ने खोया राजनीतिक शख्सियत
कांग्रेस विधायक दल नेता आलमगीर आलम ने कहा कि मोतीलाल वोरा सरल व्यक्तित्व के धनी थे, कांग्रेस पार्टी ने एक मजबूत स्तंभ और मजबूत इरादों वाले राजनीतिक शख्सियत को खो दिया है, हर नेता हर कार्यकर्ता को व्यक्तिगत तौर पर आज दुख महसूस हुआ है.

इसे भी पढे़ं: वयोवृद्ध कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

कांग्रेस पार्टी ने खोया अभिभावक
कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने अपने शोक संदेश में कहा कि मोतीलाल वोरा कांग्रेस की विचारधारा के प्रति निष्ठा, समर्पण और धैर्य के प्रतीक थे, 92 साल की उम्र में भी वे हर मीटिंग में मौजूद रहते थे और हर निर्णय पर उन्होंने अपने विचार खुलकर प्रकट किया, आज दुख भरे दिल से उन्हें अलविदा कहते हुए यह महसूस हो रहा है कि परिवार के एक सबसे बड़े बुजुर्ग सदस्य हमारे बीच से चले गए है. वहीं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा दो बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे और 93 साल की उम्र में उनका निधन हो गया, उनके निधन से कांग्रेस पार्टी ने अपना अभिभावक खो दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details