रांची: छोटानागपुर संथाल परगना क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष, एसटी आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष और एकीकृत बिहार में योजना मंत्री रहे 90 वर्षीय बाबा बंदी उरांव के निधन पर झारखंड कांग्रेस ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव, मंत्री बन्ना गुप्ता, विधायक बंधु तिर्की, राजेश कच्छप, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव, डॉ राजेश गुप्ता छोटू, प्रदीप तुल्स्यान, जगदीश साहू, लक्ष्मण उरांव समेत तमाम नेता उनके आवास पहुंचकर पार्थिव शरीर पर पुष्प माला अर्पित की और भावभीनी श्रद्धांजलि दी. सीएम हेमंत ने भी उनके आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
इसे भी पढे़ं: पूर्व मंत्री बंदी उरांव का निधन, सीएम हेमंत ने दी श्रद्धांजलि
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने शोक संदेश में कहा बंदी उरांव के साथ उनके पारिवारिक रिश्ते थे, एक पुलिस अधिकारी के रूप में वह हमारे गुरु थे, उनके लिखे गए फाइलों को पढ़कर मुझे बहुत कुछ सीखने का मौका मिला था. उन्होंने कहा कि बंदी उरांव झारखंड के ऐसे शख्सियत थे, जिन्होंने अपनी पूरी जिंदगी अपने विचारों, सिद्धांतों और आदिवासी समुदाय के हितों के लिए लगा दिया, 1980 में गिरिडीह जिले के एसपी के पद पर कार्य करते हुए बंदी उरांव ने नौकरी से त्यागपत्र देकर कार्तिक उरांव के प्रेरणा से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की, ग्राम सभा की अवधारणा का सृजन किया, तो वहीं दूसरी तरफ पेशा कानून को लेकर लंबा संघर्ष भी किया, भूरिया कमेटी के सदस्य के रूप में बीडी शर्मा के साथ मिलकर आदिवासी समुदाय के अधिकार और कर्तव्य के लिए उन्हें जागृत किया, झारखंड ही नहीं पूरे देश के आदिवासियों में उनकी अलग पहचान थी.
कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील
वहीं डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जीवन और जीविका दोनों को साथ लेकर चलने की आवश्यकता है, सामंजस्य बना कर चलना चाहिए, पिछले वर्ष जिस प्रकार से लॉकडाउन कर पूरे देश को जेल बना दिया गया था, वह तरीका सही नहीं था, भीड़ से बचना चाहिए, सामाजिक दूरी बनाते हुए मास्क लगाना चाहिए, झारखंड अन्य राज्यों की तुलना में काफी सुरक्षित है, इसके लिए झारखंड की जनता की प्रशंसा करता हूं.
इसे भी पढे़ं: झारखंड में कोरोना का कोहराम, आज सरकार ले सकती है बड़ा फैसला, स्वास्थ्य मंत्री से एक्सक्लूसिव बातचीत