रांची: कोरोना काल में स्थगित हुआ झारखंड कांग्रेस का सदस्यता अभियान एक बार फिर 14 जनवरी के बाद बड़े पैमाने पर शुरू होगा. इसको लेकर पिछले दिनों प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव की अध्यक्षता में बैठक भी की गई है, जिसमें निर्णय लिया गया था कि इस बार 15 लाख नए सदस्य बनाए जाएंगे और बूथ लेबल तक पार्टी को मजबूत बनाने के लिए नए सदस्यों को जोड़ा जाएगा. ऐसे में पार्टी प्रत्येक प्रमंडल में नए अंदाज में सदस्यता अभियान को लॉन्च करने की तैयारी में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- आर्थिक रूप से कमजोर तीरंदाजों को राज्य सरकार ने किया प्रोत्साहित, अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में बिखेरेंगे जलवा
पार्टी को मजबूत करने की दिशा में अभियान
सदस्यता अभियान की स्ट्रैटेजी को लेकर प्रभारी आलोक कुमार दुबे ने बताया कि कोरोना काल की वजह से सदस्यता अभियान को रोका गया था. झारखंड के सभी प्रमंडल में सदस्यता अभियान की जोरदार शुरुआत की गई थी, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष, विधायक दल के नेता समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे थे, लेकिन कोरोना की वजह से यह अभियान स्थगित कर दिया गया था.
14 जनवरी के बाद इस अभियान को गति दी जाएगी. उन्होंने बताया कि प्रमंडल स्तर पर जिला अध्यक्ष के साथ सदस्यता अभियान की लॉन्चिंग की जाएगी और बूथ स्तर तक नए सदस्यों को जोड़ते हुए संगठन को मजबूत बनाने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने इस अभियान में पार्टी के नेता, विधायक, सांसद और जिलाध्यक्ष के साथ प्रमंडल और बूथ स्तर के लोगों के सहयोग मिलने की उम्मीद जतायी है. यह अभियान पार्टी को मजबूत करने की दिशा में कारगर प्रयास होगा.
पार्टी नीति और सिद्धांतों को रखेगी जनता के सामने
झारखंड कांग्रेस का कहना है कि लगातार इस अभियान में पार्टी लगी हुई है, लेकिन इस बार 15 लाख नए सदस्य बनाने का टारगेट रखा गया है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश गुप्ता ने बताया कि वे कई जिलों में गए हैं और लोगों में कांग्रेस के प्रति जिस तरह से विश्वास जगा है. इससे यह टारगेट को आसानी से पूरा किया जा सकेगा.
उन्होंने कहा कि आम लोगों के बीच पार्टी अपने नीति और सिद्धांतों को रखेगी. उन्होंने कहा कि आम जनता भी बीजेपी शासन काल की नियत को समझ चुकी है. ऐसे में पार्टी बीजेपी के शासन काल के जन विरोधी नीतियों को भी जनता के बीच रखेगी और संगठन को धारदार बनाते हुए लोगों को जोड़ने का काम करेगी.