झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने न्यायिक प्रक्रिया पर उठाए सवाल, कहा- गंभीर मामले लंबित हैं लेकिन... - रांची में झारखंड कांग्रेस की बैठक

झारखंड कांग्रेस कार्यसमिति की विस्तारित बैठक हुई, जिसमें 9 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने न्यायिक प्रक्रिया पर सवाल उठाए.

Jharkhand Congress meeting in Ranchi
Jharkhand Congress meeting in Ranchi

By

Published : Jan 12, 2023, 9:43 PM IST

रांची:छह वर्ष बाद आज रांची में झारखंड प्रदेश कांग्रेस की प्रदेश कार्यसमिति की महत्वपूर्ण विस्तारित बैठक हुई, जिसमें नौ प्रस्ताव पर मुहर लगी. वहीं रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव जीतने और हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया गया. बैठक के बाद झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने संवाददाता सम्मेलन कर इसकी जानकारी दी.

ये भी पढ़ें-Jharkhand Congress Meeting in Ranchi: मॉब लिंचिंग, सरना धर्म कोड, नियोजन नीति समेत कई मुद्दों पर चर्चा


बैठक में नौ प्रस्ताव पर लगी मुहर:झारखंड कांग्रेस की प्रदेश कार्यसमिति की विस्तारित बैठक में यह माना गया कि अच्छी मंशा के साथ लायी गयी नियोजन नीति में कुछ खामियां थी जिसकी वजह से उच्च न्यायालय ने उसे रद्द कर दिया. इसलिए राज्य में फुल प्रूफ नियोजन नीति बनाकर नियुक्ति की प्रक्रिया को तेज किया जाए. पंचायत सचिव एवं पंचायत सचिव की नियुक्तियों को जल्द पूरा किया जाए. सरना धर्मकोड को लागू करने के लिए झारखंड विधानसभा से एक प्रस्ताव पारित करके केन्द्र को अनुशंसा भेजा गया था, परन्तु अब तक कोई निर्णय नहीं लिए जाने के फलस्वरूप प्रदेश कांग्रेस कमिटी का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलकर इस आशय का ज्ञापन सौंपेगा.

मॉब लिचिंग रोकने के लिए झारखंड विधानसभा से पारित कर अधिनियम राजभवन भेजा था जिसे राज्यपाल ने त्रुटिपूर्ण बताकर वापस कर दिया था. राजभवन द्वारा उल्लेखित त्रुटियों को दूर कर आगामी सत्र में फिर विधानसभा के समक्ष विधेयक लाया जाए और उसे पारित कर राजभवन अनुमोदन के लिए भेजा जाए. वन अधिकार अधिनियम 2006 के प्रावधानों के क्रियान्यवन में तेजी लायी जाए और केन्द्र सरकार द्वारा इस अधिनियम में किये गये संशोधन का विरोध कांग्रेस करती है. आदिवासी हितैषी पेसा कानून (पंचायत के प्रावधान का विस्तार अनुसूचित क्षेत्र में ) 1996 को समुचित क्रियान्वयन हेतु पेसा नियमावली बनाने का कार्य शीघ्र से शीघ्र पूरा कराया जाए.

प्रधानमंत्री आवास योजना -(ग्रामीण) अंतर्गत आवास प्लस योजना में निबंधित परिवारों के लिए 6,32391 आवासों के भौतिक लक्ष्य उपलब्ध कराने के संबंध में मुख्यमंत्री झारखंड के पत्रांक-390016, दिनांक 1.11.2022 के द्वारा भारत सरकार से अनुरोध किया गया था. इस संबंध में ग्रामीण विकास मंत्री के स्तर पर पुनः स्मारित कराने का पत्र भारत सरकार को भेजा जाए. आदिवासियों के धार्मिक स्थल तथा गैरमजरूआ खासमहल जमीन संबंधित विसंगतियों का अध्ययन विशेष कमिटी द्वारा कराकर रैयतों को समाधान देने का आग्रह मुख्यमंत्री से किया जाए.

जनहित के मुद्दों पर संघर्षपूर्ण आंदोलन के कारण रामगढ़ की निवर्तमान विधायक ममता देवी आज जेल में हैं और उन्हें विधानसभा की सदस्यता तक गंवानी पड़ी. हम/(यह सभा) उनके जुझारू नेतृत्व और संघर्ष की प्रशंसा का प्रस्ताव पारित करती है और प्रदेश कांग्रेस उनके साथ खडी है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के शानदार नेतृत्व की प्रशंसा करते हैं एवं वर्तमान अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी के नेतृत्व की सरहाना करते हुए पूरी ताकत से काम करने का संकल्प लेने का प्रस्ताव पास किया गया.


रामगढ़ में जीत का संकल्प: झारखंड प्रदेश कांग्रेस की विस्तारित कार्यसमिति की बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन के दौरान अविनाश पांडे ने कहा कि कई ऐसे भाजपा के विधायक हैं जिनपर गंभीर आरोप है और न्यायालय में मामला लंबित है लेकिन चाहे बंधु तिर्की की बात हो या ममता देवी की, जनता के साथ खड़ा होने के मामूली मामले में उन्हें सजा दी गयी जबकि गंभीर आरोप वाले विधायक का मामला लंबित है.


राज्य में अनुशासनहीनता के दोषी पाए गए पांच पार्टी पदाधिकारियों पर कार्रवाई कब तक होगी इस सवाल पर उन्होंने कहा कि वह भारत जोड़ो यात्रा एवं अन्य कार्यक्रमों में व्यस्त रहे हैं ऐसे में अनुशासन समिति की अनुशंसा नहीं मिली है जब वह मिल जाएगी तब नियमानुसार कार्रवाई होगी.


कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी ने कहा कि बोर्ड निगम के खाली पड़े पदों को जल्द भरा जाए. इसके लिए कांग्रेस के नेता, सीएलपी नेता मुख्यमंत्री से बात करेंगे. आज की बैठक में पूर्व सांसद फुरकान अंसारी द्वारा 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति के विरोध को लेकर पूछे गए सवाल पर अविनाश पांडे ने कहा कि उनका विरोध नहीं था वह सिर्फ यह बताना चाह रहे थे कि 1932 के अलावा अन्य लोग भी हैं जो स्थानीय हैं. उनसे कहा गया कि 1932 एक भावनात्मक स्थिति है, जिससे राज्य के अधिसंख्य लोगों का जुड़ाव है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details