रांची:कांग्रेस विधायक दल की बैठक स्टेट हेड क्वार्टर में हो रही है. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम समेत सभी विधायक मौजूद हैं. इस बैठक में मुख्य रूप से आगामी 19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा हो रही है.
रांचीः कांग्रेस विधायक दल की बैठक, राज्यसभा चुनाव में जीत की रणनीति है मुख्य एजेंडा - कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव
रांची में कांग्रेस विधायक दल की बैठक कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में हो रही है. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम समेत सभी विधायक मौजूद. आगामी 19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा की जा रही है.
कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू
बता दें कि सरकार गठन के बाद अब तक किए गए कार्यो की भी समीक्षा की जा रही है. इसके अलावा कोरोना संक्रमण के इस दौर में सभी विधायकों के द्वारा अपने क्षेत्र में क्या-क्या काम किए जा रहे हैं, इसका भी फीडबैक लिया जा रहा है.
विधायक दल की बैठक के मुख्य एजेंडे के रूप में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने बताया कि मुख्य रूप से राज्यसभा चुनाव में जीत की रणनीति बनाई जा रही है और वर्तमान कोरोना काल में किए जा रहे कार्यो की समीक्षा की जा रही है.