झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बिहार में गठबंधन की जीत के लिए झारखंड कांग्रेस भी लगाएगी जोर, पदाधिकारी जाएंगे प्रचार करने

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में झारखंड के कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता भी गठबंधन के उम्मीदवारों के प्रचार के लिए बिहार जाएंगे. चुनाव आयोग के शुक्रवार को मतदान कार्यक्रम की घोषणा के बाद झारखंड प्रदेश कार्यालय में प्रदेश प्रवक्ता शमशेर आलम ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी. तीन चरण में वहां होने वाले चुनाव में पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होगा.

jharkhand congress press conference in ranchi
झारखंड कांग्रेस ने रांची दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की

By

Published : Sep 25, 2020, 3:41 PM IST

रांचीः बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार के लिए झारखंड कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी जाएंगे. चुनाव आयोग की ओर से शुक्रवार को कार्यक्रम की घोषणा के बाद झारखंड प्रदेश कार्यालय में प्रदेश प्रवक्ता शमशेर आलम ने प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि इस बार बिहार में गठबंधन की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि बिहार में जनता वर्तमान सरकार से नाराज है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-आदिवासी जमीन पर बीसीसीएल का उत्खनन, जांच में अंचल कार्यालय से निकली दो अलग-अलग रिपोर्ट

शमशेर आलम ने कहा कि बिहार की परिस्थितियां झारखंड से अलग हैं और वर्तमान परिस्थिति में आम लोगों में सरकाकर के खिलाफ आक्रोश है. इसका गठबंधन को लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि गठबंधन की सरकार वहां बननी तय है. साथ ही उन्होंने कहा कि झारखंड प्रदेश से भी कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता बिहार जाएंगे और गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे.

तीन चरणों में बिहार चुनाव

बिहार में 3 चरणों में विधानसभा चुनाव होना है, जिसकी तिथि की घोषणा चुनाव आयोग ने कर दी है. इसके तहत 28 अक्टूबर को पहले चरण में, जबकि 3 और 7 नवंबर को दूसरे-तीसरे चरण में मतदान होगा. 10 नवंबर को मतगणना कराई जाएगी. आलम ने कहा कि जिस तरह से झारखंड में गठबंधन की सरकार बनी है, उसका भी असर बिहार विधानसभा चुनाव पर पड़ेगा और वहां भी गठबंधन की सरकार बनेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details