रांची: बंगाल चुनाव में झारखंड कांग्रेस के नेताओं की अहम भूमिका मानी जा रही है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने बंगाल और असम विधानसभा चुनाव के लिए झारखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया है. जो अब बंगाल और असम के विधानसभा चुनाव में अपनी ताकत झोंकेंगे.
झारखंड कांग्रेस के नेता बंगाल और असम विस चुनाव में झोंकेंगे ताकत, 24 मार्च से शुरू होगा प्रचार अभियान - झारखंड कांग्रेस न्यूज
देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. बंगाल चुनाव में झारखंड कांग्रेस के नेताओं की अहम भूमिका मानी जा रही है. कांग्रेस ने झारखंड के कई नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया है, जो चुनावी राज्यों में जाकर प्रचार करेंगे.
झारखंड विधानसभा बजट सत्र की वजह से झारखंड कांग्रेस के स्टार प्रचारक बंगाल और असम चुनाव में प्रचार के लिए पूरा समय नहीं दे पा रहे थे. ऐसे में अब विधानसभा सत्र की समाप्ति के साथ ही झारखंड कांग्रेस के स्टार प्रचारक बंगाल और असम विधानसभा चुनाव के प्रचार प्रसार में अपनी भूमिका निभाएंगे. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम समेत कांग्रेस पार्टी के मंत्री इन दोनों विधानसभा चुनाव में प्रचार प्रसार करेंगे. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे ने मंगलवार को बताया कि प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव 24 मार्च को पुरुलिया में चुनावी सभा में शामिल होंगे. वहीं 25 मार्च को असम जाएंगे और 26 मार्च से कई विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे.
बंगाल चुनाव प्रचार में रखेंगे झारखंड मॉडल की बात
आलोक कुमार दुबे ने बताया कि विधायक दल के नेता आलमगीर आलम लगातार चुनाव प्रचार में जा भी रहे हैं, हालांकि अब सत्र की समाप्ति के साथ ही वह पूरी तरह से बंगाल विधानसभा चुनाव के प्रचार में लगेंगे, साथ ही मंत्री बन्ना गुप्ता भी प्रचार प्रसार में जाएंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड कांग्रेस के नेताओं की जहां-जहां जरूरत होगी, वहां प्रचार प्रसार में अपनी भूमिका निभाएंगे, प्रचार प्रसार के दौरान दोनों विधानसभा क्षेत्र की जनता से अपील की जाएगी कि जिस तरह से झारखंड की जनता ने उन पर विश्वास किया है और उनके सामने किए गए वादों को सरकार पूरा कर रही है, उसी तरह वहां की जनता के उम्मीदों पर भी खरा उतरेगी, साथ ही जिस तरह से झारखंड सरकार ने कोरोना काल मे झारखंड में उदाहरण पेश किया है, उसको भी जनता के बीच रखेंगे. उन्होंने कहा कि बंगाल और असम विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री के किए गए झूठे वादों को सामने रखा जाएगा कि किस तरह से प्रधानमंत्री ने देश की जनता को महंगाई कम करने के नाम पर गुमराह किया है.