रांची: 07 सितंबर 2022 को राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक की भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी. आज भारत जोड़ो यात्रा के एक साल पूरा होने पर झारखंड में राज्यव्यापी पदयात्रा निकाली गयी.
इसे भी पढ़ें- Anniversary of Bharat Jodo Yatra: पदयात्रा में शामिल होने रांची पहुंचे कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे, कहा- भाजपा ने देश की राजनीति का गिराया स्तर
रांची में महानगर कांग्रेस और ग्रामीण कांग्रेस की ओर से पदयात्रा आयोजित की गई. जिसमें प्रदेश कांग्रेस प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष गुंजन सिंह, मंत्री बादल पत्रलेख, विधायक शिल्पी नेहा तिर्की के साथ साथ कई बोर्ड निगम के अध्यक्ष और सदस्यों ने शिरकत की. इस मौके पर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के सपनों का भारत बनाने का संकल्प लिया.
रांची में जिला स्कूल के पास शहीद स्मारक से पदयात्रा निकली जो कोकर स्थित धरती आबा बिरसा मुंडा समाधि स्थल तक गयी. इस पदयात्रा के समापन स्थल पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, मंत्री बादल पत्रलेख, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने धरती आबा की समाधि स्थल पर माल्यार्पण किया. पदयात्रा के बाद समाधि स्थल के बाहर सभा भी आयोजित की गयी. जिसमे वक्ताओं ने कहा कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ने की जो पहल की है उससे देश मजबूत हुआ है.
भारत जोड़ो यात्रा के बाद अनाप-शनाप बयान देने लगे हैं एनडीए के नेता- राजेश ठाकुरः झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का एनडीए के नेताओं पर इस कदर हुआ है कि वह अब भारत-भारत करने लगे हैं. उन्होंने कहा कि पहले लोग इंडिया शाइनिंग की बात कहते थे, वह अब भारत भारत करने लगे हैं. राजेश ठाकुर ने कहा कि अब भाजपा बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर के संविधान को नहीं मानने की बात करती है, जिसे देश की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी.
राहुल गांधी ने देश को दिया मोहब्बत का पैगामः इस पदयात्रा में शामिल हुए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा कर एक तपस्या की है. उन्होंने भारत में भाईचारा मजबूत करने का संदेश दिया है. यह संदेश समाज के हर वर्ग में पहुँचें इसका संकल्प हर कांग्रेसी ने लिया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के प्रेम और भाईचारे ने देश की राजनीति को एक नई राह दिखाई है. आज पूरा देश राहुल गांधी और कांग्रेस की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही है.
जिन लोगों ने देश में नफरत फैलाई, महंगाई की मार आम जनता पर दी, युवाओं को बेरोजगारी दी, देश की आर्थिक स्थिति को बदतर किया, उन ताकतों के खिलाफ देश एकजुट हो, इसके लिए राहुल गांधी के संदेश को घर घर पहुंचाना होगा. अविनाश पांडे ने कहा कि I.N.D.I.A से घबरायी केंद्र की बीजेपी अब देश का नाम बदलने, वन नेशन वन इलेक्शन पर जनता का ध्यान भटकाना चाहती है, इससे किसी का भला नहीं होगा.