रांची:राजधानी के मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका में कांग्रेस के प्रदेश भर के नेता उपवास पर बैठेंगे. वहीं झारखंड कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व की खिलाफत करने वाले कांग्रेसियों का दूसरा गुट डोरंडा में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के सामने उपवास पर बैठेगा. अलग-अलग उपवास स्थल होने के बावजूद दोनों ही गुटों के उपवास पर बैठने की वजह एक है. देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, राहुल गांधी के पूछे सवालों पर पीएम मोदी की चुप्पी, पीएम मोदी और उद्योगपति अडानी के गठजोड़ से देश की जनता और सरकारी संपत्तियों का नुकसान, हिंडनबर्ग की रिपोर्ट की जेपीसी से जांच सरीखे मुद्दे पर कांग्रेस एक दिवसीय उपवास रखेगी.
यह भी पढ़ें:Ranchi News: झारखंड के लोगों को मिलेगी एयर एंबुलेंस की सुविधा, 28 अप्रैल को शुभारंभ, देखें रेट चार्ट
कांग्रेस के नेताओं का आरोप है कि राजनीतिक शत्रुता की वजह से राहुल गांधी को पहले सदन में बोलने नहीं दिया गया और फिर मानहानि के एक मामले में उनकी सदस्यता समाप्त करा दी गयी. इतना ही नहीं आनन फानन में उनका आवास भी खाली करा दिया गया. कांग्रेस प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा ने कहा कि राष्ट्रीय संपत्ति की लूट के खिलाफ कांग्रेस पूरे देश भर में चरणबद्ध आंदोलन चला रही है. पहले सभी जिला मुख्यालय में जय भारत सत्याग्रह, प्रखंड और पंचायतों में नुक्कड़ सभाएं आयोजित कर मोदी सरकार के अलोकतांत्रिक और राष्ट्रविरोधी चरित्र को जनता में उजागर किया गया है. जिसके बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के निर्देश पर आज बापू वाटिका में प्रदेशस्तरीय जय भारत सत्याग्रह के तहत उपवास कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, ताकि राज्य की जनता जानें कि कैसे पीएम मोदी और अडाणी की यारी देश पर भारी पड़ रही है. आज के उपवास को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने सभी जिला प्रभारी और प्रदेश महासचिव अपने-अपने प्रभार जिला के जिलाध्यक्षों से तालमेल बना कर अधिक से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उपवास में शामिल होने का आह्वान किया है.
अंबेडकर की प्रतिमा के सामने कांग्रेस के निलंबित नेताओं का उपवास: वहीं जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम के तहत कांग्रेस के नाराज गुट का उपवास डोरंडा स्थित भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा के सामने होगा. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव आलोक दुबे के नेतृत्व में यहां नाराज गुट और उनके समर्थक उपवास पर बैठेंगे. आलोक दुबे ने कहा कि आज उपवास पर बैठकर हम सभी लोकतंत्र और संविधान की रक्षा का संकल्प लेंगे. नाराज गुट के उपवास में प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव, डॉ राजेश गुप्ता छोटू और रमेश उरांव सहित बड़ी संख्या में इनके समर्थक कांग्रेस कार्यकर्ताओं के भाग लेने की संभावना है.