नई दिल्लीः झारखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केएन त्रिपाठी ने हेमंत सरकार से झारखंड में खुद ही जातीय जनगणना (caste census) कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना जितना जल्द हो उतना अच्छा रहेगा. यह झारखंड सहित पूरे देश में होनी चाहिए. किसकी कितनी संख्या है यह पता चलना चाहिए. दलितों में महादलित, रविदास समाज इत्यादि के कितने लोग हैं यह पता चलना चाहिए. आदिवासियों में अन्य आदिवासी जातियां कितनी हैं यह सब आंकड़ा सामने आना चाहिए.
ये भी पढ़ें-रामोजी फिल्म सिटी घूमने आए पर्यटकों में दिखा उत्साह, रंगारंग प्रस्तुतियों से हुए मंत्रमुग्ध
केएन त्रिपाठी ने कहा कि जातीय जनगणना (caste census) हो जाएगी तो कमजोर वर्ग की वास्तविक संख्या के आधार पर विकास योजनाओं को बनाने में मदद मिलेगी. सरकारी योजनाओं का लाभ सभी कमजोर वर्ग के लोगों तक पहुंच सकेगी. उन्होंने कहा कि मैं सीएम हेमंत से मांग करता हूं कि केंद्र सरकार के निर्णय का इंतजार करने की जरूरत नहीं है. झारखंड में झारखंड सरकार इसको खुद कराए. देश के सभी मुख्यमंत्रियों को अपने-अपने राज्यों में इसको कराना चाहिए. केंद्र सरकार इस मुद्दे पर गुमराह कर रही है.
और क्या कहा त्रिपाठी ने