रांची: प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से कृषि कानून के विरोध में और पेट्रोल डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि को लेकर 15 जनवरी को किसान अधिकार दिवस कार्यक्रम के तहत राजभवन मार्च किया जाएगा. मार्च में शामिल होने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी आरपीएन सिंह सेवा विमान से गुरुवार देर शाम रांची पहुंचे हैं. अपने तीन दिवसीय रांची दौरे पर आरपीएन सिंह ऐतिहासिक रैली में शामिल होंगे, साथ ही अन्य कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. रांची हवाई अड्डा पर पहुंचते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.
एयरपोर्ट पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा कि झारखंड में कांग्रेस गठबंधन की सरकार ने अपने वादे के मुताबिक किसानों का ऋण माफ किया, केंद्र में भी जब-जब कांग्रेस की सरकार बनी, किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोत्तरी किया गया, यूपीए सरकार में 70 हजार करोड़ रुपये के ऋण माफ किए गए, लेकिन अब केंद्र की बीजेपी सरकार ने किसानों के रीढ़ पर प्रहार किया है, जिसके खिलाफ किसानों का प्रजातांत्रिक तरीके से आंदोलन चल रहा है, पार्टी इसका समर्थन करती है.
विधायकों के नाराजगी पर दी प्रतिक्रिया
वहीं कुछ कांग्रेस विधायकों की नाराजगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से बेबुनियाद है, पूरे एक साल में जनता के बीच कांग्रेस विधायकों ने जिस तरह सेवा का कार्य किया, उसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम होगी, लॉकडाउन में भी कांग्रेस विधायक अपने-अपने क्षेत्र में गरीब और जरूरतमंदों को सुविधा उपलब्ध कराने में लगे रहे.