नई दिल्ली: गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बना हुआ है. LAC पर भारत और चीन के बीच हुई झड़प में 20 से अधिक भारतीय जवान शहीद हुए, जबकि 40 से ज्यादा चीनी सैनिक मारे गए.
PM बताएं कि चीन हमारी सरजमीन पर कैसे घुस आया, 20 जवानों की शहादत कैसे हुई: आरपीएन सिंह - गलवान में शहीद जवानों को लेकर आरपीएन सिंह ने पीएम मोदी से सवाल पूछे
गलवान घाटी में भारत के 20 से अधिक जवानों की शहादत को लेकर झारखंड कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह ने चीन पर जमकर निशाना साधा है, साथ ही उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी कुछ सवाल पूछे हैं, साथ ही उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर हिंदुस्तान का हर व्यक्ति देश की सेना के साथ खड़ा है.
भारत में चीनी सामान के बहिष्कार की मांग भी लगातार उठ रही है. देश भर में अलग-अलग जगहों पर चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी की जा रही है. वहीं कांग्रेस भी चीन पर लगातार हमलावर है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और झारखंड कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह ने चीन पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने पीएम मोदी से भी कुछ सवाल पूछे हैं.
इसे भी पढे़ं:-शहीदों की याद में कांग्रेस ने मनाया सलाम दिवस, एक घंटे का मौन रखकर दी श्रद्धांजलि
आरपीएन सिंह ने कहा कि हमारे सेना के अफसर और जवानों ने देश की सुरक्षा के लिए शहादत दी है, हम उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, मैं साफ तौर से कहना चाहता हूं कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर हिंदुस्तान का हर व्यक्ति देश की सेना के साथ खड़ा है. उन्होंने कहा कि विपक्ष की हैसियत से मैं प्रधानमंत्री मोदी से पूछना चाहता हूं कि उन 20 जवानों की शहादत कैसे हुई और किस सरजमीन पर हुई? कैसे चीन हमारी सरजमीन पर आ घुसा है? यह सवाल हिंदुस्तान का हर इंसान पीएम मोदी से पूछ रहा है, इसका जवाब पीएम मोदी को देना होगा.