झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड कांग्रेस के बदले गए प्रभारी, गुलाम अहमद मीर को मिली कमान - झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर

Jharkhand Congress incharge changed. कांग्रेस में बड़ा फेरबदल हुआ है. झारखंड कांग्रेस की कमान गुलाम अहमद मीर को सौंपी गई है. वहीं अविनाश पांडे को यूपी का कांग्रेस प्रभारी बनाया गया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/23-December-2023/jh-ran-04-congressjharnewincharge-7210345_23122023205218_2312f_1703344938_980.jpg
Jharkhand Congress Incharge Changed

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 23, 2023, 10:36 PM IST

रांची: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने झारखंड कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे को उत्तर प्रदेश का कांग्रेस प्रभारी बनाया है. केंद्रीय नेतृत्व ने उनकी जगह गुलाम अहमद मीर को झारखंड कांग्रेस का नया प्रभारी बनाया है. झारखंड कांग्रेस के प्रभारी रहे अविनाश पांडे को उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य का प्रभारी बनाए जाने पर झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने शुभकामनाएं दी हैं.

अविनाश पांडे के मार्गदर्शन में झारखंड में कांग्रेस काफी मजबूत हुआ-राजेश ठाकुरः झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि अविनाश पांडे के कुशल मार्गदर्शन में झारखंड में कांग्रेस संगठन काफी मजबूत हुआ है. उनके नेतृत्व में झारखंड कांग्रेस में संगठन सशक्तिकरण अभियान ग्रासरूट पर चला. उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य का दायित्व सौंपने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के प्रति आभार जताते हुए राजेश ठाकुर ने अविनाश पांडे को बधाई दी और कहा कि अविनाश पांडे एक कुशल संगठनकर्ता के रूप में झारखंड कांग्रेस को पंचायत स्तर तक पहुंचाने का काम किया है. उनकी क्षमता को देखते हुए ही केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें बड़े राज्य की जिम्मेदारी सौंपी है. वहीं झारखंड कांग्रेस के प्रभारी के रूप में गुलाम अहमद मीर के मनोनयन पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने खुशी जताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व और मार्गदर्शन में पार्टी और मजबूत होगी. नए प्रभारी गुलाम अहमद मीर एक कुशल नेतृत्वकर्ता के रूप में जाने जाते हैं.

जम्मू कश्मीर के कांग्रेस अध्यक्ष रह चुके हैं मीरःगुलाम अहमद मीर जम्मू कश्मीर के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. वहां उन्होंने कुशल नेतृत्व क्षमता से पार्टी संगठन को गांव-गांव तक ले जाने का काम किया था. उम्मीद है कि उनकी कार्यकुशलता झारखंड में भी देखने को मिलेगी. इसके साथ ही झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डॉ अजय कुमार को तीन राज्यों के प्रभारी बनाने पर भी प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने हर्ष व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि डॉ अजय कुमार भी अनुभवी नेता रहे हैं. उनके अनुभवों का लाभ कांग्रेस को मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details