झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की मुलाकात, इन मुद्दों पर चर्चा

झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने अपना पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर चर्चा की. साथ ही कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बनाने और बेहतर समन्वय के लिए समन्वय समिति बनाने का प्रस्ताव भी मुख्यमंत्री को दिया.

Jharkhand News
Jharkhand News

By

Published : Mar 8, 2022, 8:00 AM IST

रांची: झारखंड कांग्रेस का प्रभारी बनने के बाद पहली बार अविनाश पांडे ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवास पर मुलाकात की. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने चिरपरिचित अंदाज में कांग्रेस के झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे का स्वागत किया.

इसे भी पढ़ें:अपने ही सरकार पर विधायक सीता सोरेन ने उठाया सवाल, 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति लागू करने की मांग

कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास पर झारखंड कांग्रेस प्रभारी के साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और विधायक दल के नेता आलमगीर आलम भी गए थे. मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के महासचिव और झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने मुलाकात के दौरान राज्य की राजनीति के साथ-साथ उन मुद्दों पर भी चर्चा की जो पिछले दिनों कांग्रेस के चिंतन शिविर और कार्यकर्ता संवाद में सामने आए थे.

कॉमन मिनिमम प्रोग्राम तय करने और समन्वय समिति बनाने पर चर्चा: कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी और मुख्यमंत्री की मुलाकात को भले ही शिष्टाचार भेंट बताया गया हो, लेकिन इस दौरान गठबंधन की तीनों दलों के घोषणा पत्र के अनुसार कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बनाने, बेहतर समन्वय के लिए समन्वय समिति बनाने का प्रस्ताव भी कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री को दिया गया. ऐसी उम्मीद इसलिए की जा रही है क्योंकि रांची में प्रमंडलीय कार्यकर्ता संवाद के दौरान अविनाश पांडे ने अपने संबोधन में इसकी घोषणा कर दी थी कि वे मुख्यमंत्री से मुलाकात कर कॉमन मिनिमम प्रोग्राम और कोऑर्डिनेशन कमेटी पर बात करेंगे.

चिंतन शिविर के दौरान मंत्री बन्ना गुप्ता और विधायक दीपिका पांडेय सिंह का जिस तेवर के साथ वीडियो वायरल हुआ था और जिस तरह के आरोप मुख्यमंत्री को लेकर बन्ना गुप्ता ने लगाए थे और कहा था कि मुख्यमंत्री ही कांग्रेस को कमजोर करने में लगे हैं. इस स्थिति में जहां संवाद कार्यक्रम में यह साफ किया गया कि कांग्रेस का संघर्ष भाजपा से है और झामुमो उनकी बड़ी सहयोगी पार्टी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details