रांची:झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की है. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच राज्य में चल रहे विकास कार्यों के साथ-साथ कई मुद्दों पर चर्चा हुई. जानकारी के मुताबिक झारखंड की दो राज्यसभा सीटों में कांग्रेस की भागीदारी को लेकर भी चर्चा हुई है.
ये भी पढ़ें-झारखंड कांग्रेस में हलचल! प्रदेश प्रभारी पहुंचे रांची, चार मंत्रियों ने की सीएम से मुलाकात
दरअसल, पिछले राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन का समर्थन किया था. इसलिए कांग्रेस की चाहत है कि इस बार उसे झामुमो का समर्थन मिले. हालांकि, कई मौकों पर झामुमो के दूसरे नेता कह चुके हैं कि राज्यसभा की पहली सीट पर उसका हक है. वर्तमान चुनावी समीकरण के लिहाज से दो सीटों में से एक सीट पर सत्ताधारी दल और दूसरी सीट पर भाजपा की जीत पक्की दिख रही है. इसलिए कांग्रेस की चाहत है कि सत्ताधारी दल की तरफ से पहली सीट उसे मिले.
जानकारी के मुताबिक अभी तक इस मसले पर दोनों दल किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं. झारखंड में 10 जून को राज्यसभा की दोनों सीटों के लिए वोटिंग होनी है. वर्तमान में दोनों सीटें भाजपा के पास हैं. एक सीट केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की है तो दूसरी सीट महेश पोद्दार की. इस मुलाकात के दौरान मंत्री आलमगीर आलम और झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी मौजूद थे.